सीतामढ़ी : बरई, तमोली चौरसिया समाज कल्याण समिति की जिला इकाई की बैठक रविवार को चौरसिया भवन परोहा मठ में जिलाध्यक्ष राम सकल राउत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बरई जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी.
वहीं आगामी 15 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह में जिले से बड़ी तादाद में भागीदारी के तैयारी की चर्चा की गयी. मौके पर सरोज कुमार चौरसिया, इंदल राउत, शंभु राउत, रघुनाथ प्रसाद, राजकिशोर राउत, प्रो रामनाथ प्रसाद, राम भजन राउत, वशिष्ठ राउत, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, झपसी राउत, दिलीप कुमार, शत्रुध्न राउत, रवि कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.