17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरेज में मंडा 24 मई से, तैयारी जोरों पर

3बीएचयू-10-बैठक में जुटे ग्रामीण.उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरेज में प्रसिद्ध मंडा पूजा व मेला 24-25 मई को आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर नागपुरी ऑरकेस्ट्रा गूंज सांस्कृतिक कला मंच, रांची द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जायेगा. पहले दिन छऊ नृत्य का भी आयोजन होगा. उरेज के शिव मंदिर परिसर में […]

3बीएचयू-10-बैठक में जुटे ग्रामीण.उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम उरेज में प्रसिद्ध मंडा पूजा व मेला 24-25 मई को आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर नागपुरी ऑरकेस्ट्रा गूंज सांस्कृतिक कला मंच, रांची द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जायेगा. पहले दिन छऊ नृत्य का भी आयोजन होगा. उरेज के शिव मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटी का गठन हुआ. इसमें अध्यक्ष रमण गंझू, सचिव जगेश्वर गंझू, कोषाध्यक्ष रामजीत गंझू, संरक्षक कौलेश्वर गंझू, सदस्यों में रीझन मांझी, जयनंदन गंझू, गोवर्धन गंझू, जगदीश मुंडा, महेश महतो, श्याम रंजन ठाकुर, जगदीश मांझी, दिनेश करमाली, एतवा गंझू, रवींद्र गंझू, मनीजर गंझू, नागेश्वर गंझू, बुधन गंझू, रमेश सिंह भोक्ता, बासुदेव गंझू, शिवनाथ गंझू, लालमोहन गंझू, संतोष गंझू आदि शामिल हैं. बैठक की अध्यक्षता कौलेश्वर गंझू ने की. मालूम हो कि उरेज में आयोजित होने वाले मंडा पूजा व मेले में रांची जिले के बुड़मू, खलारी समेत हजारीबाग जिले के केरेडारी, पतरातू, बड़कागांव प्रखंड के हजारों लोग जुटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें