22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू थर्मल पावर के विस्तार के लिए झारखंड सरकार और एनटीपीसी के बीच समझौते पर हस्‍ताक्षर

रांची : केंद्रीय उर्जा, गैर पारंपरिक उर्जा और कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज दावा किया कि देश के सभी हिस्सों में चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मोदी सरकार ने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही 22,500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता विकसित कर ली है. पीयूष गोयल ने […]

रांची : केंद्रीय उर्जा, गैर पारंपरिक उर्जा और कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज दावा किया कि देश के सभी हिस्सों में चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मोदी सरकार ने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही 22,500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता विकसित कर ली है.

पीयूष गोयल ने आज यहां पतरातू ताप विद्युत केंद्र के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिए झारखंड सरकार और एनटीपीसी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पत्रकार वार्ता में इन आरोपों का खंडन किया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार केवल घोषणाएं करती है और परियोजनाओं पर अमल नहीं करती. गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार देश के समग्र विकास के लिए 2019 तक सभी क्षेत्रों में चौबीस घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है.

उन्होंने कहा कि केंद्र और झारखंड सरकार कंधे से कंधा मिलाकर झारखंड के विकास के लिए प्रयासरत हैं. गोयल ने कहा कि झारखंड में देश का 34 प्रतिशत कोयला भंडार है और इसी राज्य में बिजली के अभाव में अंधेरा रहे यह बहुत दुखदायी है. इस स्थिति को बहुत शीघ्र बदला जायेगा.

इससे पूर्व राज्य सरकार और एनटीपीसी के बीच मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में पतरातू ताप विद्युत केंद्र के आधुनिकीकरण और विस्तार करने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने का समझौता हुआ. इसके तहत 2019 तक 24 सौ मेगावाट और 2024 तक 4000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन पतरातू से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें