दर्जनों घर ध्वस्त, एक मवेशी की मौतपेड़ गिरने से बोलेरो चकनाचूर, आम पूरी तरह से बरबादफोटो-12,13संवाददाता, गोपालगंजप्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंधी-तूफान ने एक बार फिर तबाही मचायी है. शनिवार की रात आयी तेज आंधी में दर्जनों झोंपडि़यां, जहां गिर गयीं, वही पेड़ गिरने से एक दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त हो गये. वज्रपात में दो महिलाओं को हृदयाघात पहुंचा. वहीं, सौ बोझे से अधिक गेहूं का जल कर राख हो गया. सर्वाधिक नुकसान बरौल प्रखंड के उतरी हिस्से में हुआ. बरौली प्रखंड के बढ़ेया गांव में मकान पर आम का पेड़ गिरने से एक गाय की मौत हो गयी तथा मुकुल सिंह की बोलेरो गाड़ी चकनाचूर हो गयी. बतरदे बाजार में इमली का पेड़ गिरने से गुमटी सहित आधा दर्जन दुकान एवं मकान ध्वस्त हो गये. सर्करा में बरगद का पेड़ मकान पर गिरा, जिससे सखाद मियां, लालबाबू, शिवजी, विमलेश यादव के घर एवं दुकान ध्वस्त हो गये. इसके अलावा सत्येंद्र नट व राजेंद्र नट की पलानी तेज हवा के कारण ध्वस्त हो गयी. सिकटिया में मैनेजर के फूस का मकान गिर गया, जिसमें एक बकरी की मौत हो गयी. वहीं, संकरा में एक विशाल पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. इस आंधी और तूफान ने आम को सबसे अधिक क्षति पहुंचायी है.
आपदा . आंधी-पानी ने मचायी तबाही, लाखों का नुकसान
दर्जनों घर ध्वस्त, एक मवेशी की मौतपेड़ गिरने से बोलेरो चकनाचूर, आम पूरी तरह से बरबादफोटो-12,13संवाददाता, गोपालगंजप्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंधी-तूफान ने एक बार फिर तबाही मचायी है. शनिवार की रात आयी तेज आंधी में दर्जनों झोंपडि़यां, जहां गिर गयीं, वही पेड़ गिरने से एक दर्जन से अधिक मकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement