मोगाः मोगा बस हत्याकांड मामले में एक नए घटनाक्रम के तहत पीडिता का पिता अपनी बेटी के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गया है. उनके पिता ने कहा कि अब वह मामले को आगे नहीं बढाना चाहते हैं. उन्होंने सरकार द्वारा दिये गये मुआवजे को स्वीकार करते हुए भी कहा कि हम इससे संतुष्ट है. पंजाब सरकार मुआवजे के रुप में 24 लाख रुपये दे रही है साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देने की पेशकश की है. लेकिन दूसरी और पीडिता के रिश्तेदार अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस बच्ची के परिवार पर दबाव बना रही है.
अब तक बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. उसके पिता और रिश्तेदार अपनी मांगों को लेकर बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं करने देने की जिद पर अडे थे. उन्होंने शुरुआत में मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया था. लेकिन आज उनके पिता ने कहा कि हम अब इस मामले को आगे नहीं ले जाना चाहते हैं.
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि किसी ने इस फैसले के लिए उसपर दबाव बनाया है. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची तो अब दुनियां में नहीं रही अगर मेरी जीवनसंगिनी को भी कुछ हो जाएगा तो मैं इस दुनियां में जीकर क्या करुंगा. इसलिए इस संघर्ष को खत्म कर दो.
इसके पहले आज पुलिस पीडित बच्ची के नाबालिग भाई को परेड में आरोपियों की शिनाख्त के लिए ले जाया गया लेकिन वहां आरोपियों की शिनाख्त नहीं करवायी गयी.
इस बीच लडकी की मां की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पंजाब पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष मनप्रीत बादल ने सुखबीर बादल पर हमला बोला है. वे घायल लडकी की मां से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद बोले कि सुखबीर बादल और ऑर्बिट कंपनी पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि बुधवार 29 अप्रैल को ऑर्बिट एविएशन कंपनी कंपनी की एक चलती बस में 14 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद उसकी मां और उसे बसे से नीचे फेंक दिया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी.