Advertisement
फिर से होगी नियुक्ति, आवेदन की सूचना प्रकाशित
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट पर नियमों को धत्ता बता कर पैरवी के आधार पर बहाल आठ अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा समाप्त की दी गयी. इस बहाली पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सवाल खड़े किये थे. विधायक ने विभाग की सचिव और उपायुक्त से शिकायत की थी. विभाग द्वारा दोबारा […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट पर नियमों को धत्ता बता कर पैरवी के आधार पर बहाल आठ अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा समाप्त की दी गयी. इस बहाली पर विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सवाल खड़े किये थे.
विधायक ने विभाग की सचिव और उपायुक्त से शिकायत की थी. विभाग द्वारा दोबारा बहाली की जायेगी और इसके लिए आवेदन के लिए प्रखंड, अंचल तथा चेकपोस्ट पर सूचना पत्र चिपका दिया गया है. इधर चेक पोस्ट के प्रभारी आरके राजीव ने कहा कि सभी बहाल ऑपरेटरों की सेवा समाप्त करने का निर्देश उन्हें मिल चुका है.
ऐसा है सूचना पत्र. वाणिज्य कर विभाग, झारखंड रांची के पत्रंक-1197 दिनांक 16-4-2015 एवं 1270 दिनांक 13-4-2012 के आलोक में बहरागोड़ा जांच चौकी पर समुचित आउट सोर्सिंग के आधार पर जेएपीआईटी अथवा एनआईसीएसआई के माध्यम से अविलंब डाटा इंट्री ऑपरेटर के रूप में दैनिक कूल रू 196 के दर से (श्रम एवं नियोजन तथा प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित) पारिश्रमिक भुगतान के आधार पर बाह्य व्यक्तियों की सेवा प्राप्त की जायेगी.
यह व्यवस्था पूर्णत: अस्थायी व्यवस्था होगी तथा आउट सोर्सिंग के आधार पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की सुविधा जेएपीआइटी/एनआईसीएसआई से प्राप्त होते ही दैनिक पारिश्रमिक दर के आधार पर रखे गये डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दी जायेगी.
इच्छुक प्रत्याशी दिनांक 05-05-2015 तक अपना आवेदन सह बायोडाटा अचंल कार्यालय बहरागोड़ा, प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा, अस्थायी जांच चौकी बहरागोड़ा व वाणिज्य कर उपायुक्त सिंहभूम अंचल जमशेदपुर के कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं, जो पूर्व में आवेदन दे चुके हैं, को आवेदन देने की आश्यकता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement