10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री-टू की परीक्षा में परचा लीक

देवघर: सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में एक मई, 2015 को हुई स्नातक खंड-2 कॉमर्स संकाय के एमएफएस (मनी एंड फाइनेंस सिस्टम) विषय का परचा लीक होने का खुलासा हुआ है. जांच में इसकी पुष्टि के बाद उपायुक्त ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संबंधित विषय की परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. इससे […]

देवघर: सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में एक मई, 2015 को हुई स्नातक खंड-2 कॉमर्स संकाय के एमएफएस (मनी एंड फाइनेंस सिस्टम) विषय का परचा लीक होने का खुलासा हुआ है. जांच में इसकी पुष्टि के बाद उपायुक्त ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संबंधित विषय की परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा कर दी है.

इससे पहले छात्रों की लिखित शिकायत के आधार पर उपायुक्त ने जांच का निर्देश सिविल एसडीओ देवघर को दिया था. सिविल एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार व अंचलाधिकारी शैलेश कुमार ने एक मई को दिन के 12.45 बजे रमा देवी बाजला महिला कॉलेज पहुंचे तथा परीक्षा के दौरान ही लिखित शिकायत के आधार पर मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया. जांच में 10 प्रश्नों में से सात प्रश्न का मिलान करने पर यह सत्य पाया गया.

शुक्रवार को बाजला महिला कॉलेज में आयोजित स्नातक खंड-दो कॉमर्स संकाय की परीक्षा में 59 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. इधर, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आयोजित स्नातक खंड दो की परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका विश्वविद्यालय को भेज दी गयी.

रिपोर्ट में एसडीओ ने की अनुशंसा
उपायुक्त देवघर के भेजे जांच प्रतिवेदन में सिविल एसडीओ ने कहा है कि कार्यपालक दंडाधिकारी व अंचलाधिकारी से प्रश्न पत्र लीक होने की जांच करायी गयी. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में परीक्षा के दौरान वस्तु स्थिति की जांच में परिवादी द्वारा ध्यानाकर्षित प्रश्नों का मिलान किया गया. इसमें परिवादी के आरोप की पुष्टि हुई. परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 10 है. जिसमें परिवादी द्वारा सात प्रश्नों पर ध्यानाकर्षित किया गया है. स्पष्ट है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है. इसलिए बी कॉम पार्ट-2 विषय एमएफएस विषय की परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की जाती है. साथ ही दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की भी अनुशंसा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें