25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमंजिली इमारतों के सपनों को भी झटका, भूकंप से सहमे लोग

गोपालगंज : भूकंप ने बहुमंजिली इमारत में रहने के सपने को जहां झटका दिया है, वहीं इस कारोबार से जुड़े लोगों में मायूसी है. प्राकृतिक आपदा की हालिया घटनाओं के बाद लोगों से बातचीत के आधार पर जो तसवीर उभरी है उसके मुताबिक अपार्टमेंट व मल्टीप्लेक्स कारोबार को भी संकट का सामना करना पड़ सकता […]

गोपालगंज : भूकंप ने बहुमंजिली इमारत में रहने के सपने को जहां झटका दिया है, वहीं इस कारोबार से जुड़े लोगों में मायूसी है. प्राकृतिक आपदा की हालिया घटनाओं के बाद लोगों से बातचीत के आधार पर जो तसवीर उभरी है उसके मुताबिक अपार्टमेंट व मल्टीप्लेक्स कारोबार को भी संकट का सामना करना पड़ सकता है.
दिल दहलानेवाले भूकंप के झटके के बाद कुछ लोग जो बहुमंजिली इमारत बनाने की तैयारी में थे, वे अब दो मंजिले से आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. जो लोग बुकिंग का मना बना रहे थे, अब पीछे हट गये हैं. बिल्डरों का कहना है कि भवन निर्माण में मानक का पूरा ध्यान रखा गया है. डरने की कोई बात नहीं है. इधर, कुछ वर्षो से बहुमंजिली इमारतों में रहनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. वजह सुरक्षा व चौबीस घंटे बिजली -पानी सहित कई सुविधाएं हैं.
बुकिंग की सोच रहे थे, लेकिन अब नहीं : जोदोपुर के रहनेवाले मुकेश रघुवर कहते हैं कि फ्लैट बुकिंग को सोच रहे थे, लेकिन अब हिम्मत नहीं है. चार्टर्ड एकाउंटेंट जय प्रद्धवानी का कहना है कि बहुमंजिली इमारत बनानेवाले बिल्डर संभावित खरीदारों को मैसेज के द्वारा सूचित कर रहे हैं कि उनकी इमारत भूकंप के झटकों को सहने में सक्षम है.
हालांकि शहर में अब तक अपार्टमेंट नहीं है, लेकिन बहुमंजिली इमारतों की संख्या सैकड़ों में है.बेचना चाहते हैं फ्लैट : राजकुमार का कहना है कि भूकंप के बाद मन में डर समा गया है. वह अपना फ्लैट बेचना चाहते हैं. यह सिर्फ राजकुमार का ही नहीं, बल्कि सैकड़ों लोगों के दिमाग में ये बातें चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें