मायके वालों का आरोप है कि दहेज के खातिर ससुराल वालों द्वारा सुनीति के हाथ का नस काट दिया गया व उसे जहरीला पदार्थ खिला कर मारने की कोशिश की गयी. फिलहाल बेसुध हालत में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी है.
मायके वालों की शिकायत पर सुनीति के पति बिजली विभाग के कर्मी दीपक कुमार समेत उसके मां-बहन को महिला थाना में पूछताछ की जा रही है. महिला थाने की पुलिस के अनुसार सुनीति द्वारा पूर्व में महिला थाने में प्रताड़ना की शिकायत दी गयी थी. दोनों पक्षों को समझा कर काउंसेलिंग के लिए तिथि तय कर भेज दिया गया था. इलाज के बाद सुनीति का बयान लिया जायेगा व कार्रवाई की जायेगी.