फुलपरास (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के कालापट्टी चौक पर शनिवार को दिन के डेढ़ बजे ग्राहक बन कर आये दो अपराधियों ने सोनू ज्वेलर्स से 10 लाख के जेवरात लूट लिया. दो अपराधी पैशन प्रो बाइक से सोनू ज्वेलर्स पहुंचे.
दोनों ने दुकान मालिक से जेवरात दिखाने को कहा. जेवरात देखने के क्रम में अपराधियों ने दुकान मालिक से सोने का हार दिखाने को कहा. कुछ देर तक सामान की कीमत अधिक कहते हुए दोनों अपराधी दूसरी दुकान में सामान खरीदने की बात कह बाहर निकल गये. मात्र पांच मिनट के बाद ही दोनों दुबारा दुकान में आये. दुकान मालिक अनिल साह को हथियार सटा कर लॉकर खोलने को कहा. अपराधी लॉकर खुलवा कर 10 लाख के सोने की चेन, हार, कंगन, पायल आदि लेकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. फुलपरास की ओर भाग निकले. अपराधियों के भागते ही दुकानदार ने हल्ला मचाया.
ससे लोगों को इस लूट की जानकारी मिली. घटना की जानकारी तत्काल फुलपरास थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कुंदन कुमार , थानाध्यक्ष सनोवर खां दल बल के साथ दुकान पर पहुचे. दुकानदार को पुलिस बल ने अपराधी का फोटो दिखायी. जिसे दुकानदार ने पहचान लिया है. अपराधी की पहचान होते ही पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
इस दौरान पुलिस को कुड़ीबोन के समीप बिना नंबर का एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद किया है. गाड़ी की पहचान करते हुए दुकानदार ने कहा है कि लूट के दौरान अपराधी उसी गाड़ी से आया था.
घटनास्थल से पुलिस ने जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है. डीएसपी कुदन कुमार ने बताया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.