9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ के तालीबानी फरमान से हड़कंप

गार्ड से करवायी किसान सलाहकारों की पिटाई बिहारशरीफ/सिलाव/गिरियक/कतरीसराय : राजगीर की एसडीओ इनायत खान के तालिबानी आदेश से जिले के लोग हैरत में हैं. वहीं उनके आदेश से प्रभावित किसान सलाहकारों में आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि एसडीओ सुश्री खान रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों का दौरा कर वहां के फसल क्षति […]

गार्ड से करवायी किसान सलाहकारों की पिटाई
बिहारशरीफ/सिलाव/गिरियक/कतरीसराय : राजगीर की एसडीओ इनायत खान के तालिबानी आदेश से जिले के लोग हैरत में हैं. वहीं उनके आदेश से प्रभावित किसान सलाहकारों में आक्रोश व्याप्त है.
बताया जाता है कि एसडीओ सुश्री खान रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों का दौरा कर वहां के फसल क्षति मुआवजा वितरण कार्य का समीक्षा कर रही थी.
इसी बीच किसान सलाहकारों से उन्होंने प्रभावित किसानों की सूची व अन्य जानकारी की मांग की तथा कई किसान सलाहकारों द्वारा मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर एसडीओ ने अपने सुरक्षा गार्ड को उन्हें पिटाई करने का आदेश जारी कर दिया. गार्डो ने आदेश का पालन करते हुए किसान सलाहकारों की पिटाई कर दी. इस क्रम में गिरियक में बबलू कुमार, कतरीसराय में निरंजन कुमार व अरविंद कुमार एवं सिलाव में भी कई किसान सलाहकारों की पिटाई कर जख्मी कर देने की बात सामने आयी है.
सभी जख्मी किसान सलाहकारों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भरती कराना पड़ा. इस घटना के बाद किसानों के साथ ही किसान सलाहकारों में हड़कंप मच गया तथा वे जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर एसडीओ के तालीबानी आदेश के विरोध में आंदोलन पर उतर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें