उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल समेत पूरे राज्य में बढ़ते डायबिटिज रोग से निपटने के लिए पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया वर्ष 2010 से चिकित्सकों की क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रही है.
चिकित्सकों की दक्षता बढ़ाने के लिए फाउंडेशन द्वारा एसीएमडीसी व सीसीजीडीएम कोर्सो का संचालन किया जा रहा है. सिलीगुड़ी में कीन एडवांसड डायबिटिज केयर के सहयोग से इस कोर्स का संचालन किया जा रहा है. सिलीगुड़ी के इस सेंटर के फेकल्टी डॉ शेखर चक्रवर्ती हैं. दीक्षांत समारेह में डॉ शेखर चक्रवर्ती, पीएचएफआइ के प्रोग्रम डायरेक्टर संदीप भल्ला व पीएचएफआइ के कम्युनिकेशन हेड राजीव छिब्बर उपस्थित थे.