21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक व अधिकार के लिए एकजुट हों मजदूर

मजदूरों के प्रति सरकार द्वारा अपनाये जा रहे उपेक्षापूर्ण रवैये का किया विरोध दुमका : मजदूर दिवस पर शुक्रवार को झारखंड मजदूर कल्याण संघ द्वारा यज्ञ मैदान प्रांगण से महासचिव मो लतीफ के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई. रैली ने शहर भ्रमण किया और पुन: यज्ञ मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. […]

मजदूरों के प्रति सरकार द्वारा अपनाये जा रहे उपेक्षापूर्ण रवैये का किया विरोध
दुमका : मजदूर दिवस पर शुक्रवार को झारखंड मजदूर कल्याण संघ द्वारा यज्ञ मैदान प्रांगण से महासचिव मो लतीफ के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई. रैली ने शहर भ्रमण किया और पुन: यज्ञ मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में सभी लोगों ने पड़ोसी देश नेपाल व बिहार में भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर भगवान से प्रार्थना की.
इसके बाद मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए मजदूरों की बदहाली एवं आये दिन मजदूरों के पलायन पर चिंता जतायी गई. साथ ही झारखंड निर्माण के 15 साल गुजरने व अब तक किसी सरकार द्वारा इस ओर पहल नहीं किये जाने तथा दूसरे राज्यों में गए मजदूरों की सूची नहीं लाये जाने पर आक्रोश जताया और रोजगार के लिए चौक चौराहों पर खड़े रहने वाले मजदूरों के लिए रैन बसेरा निर्माण कराने की मांग की.
सभा में राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने के विरोध में उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. सभा को मो लतीफ, मो खलील, राजेश साव, हेमलाल मुमरू, मुख्तार मिस्त्री, छोटू मिस्त्री, मोहरम मियां, अरुण कुमार, नागेश्वर, मुन्ना मंडल, शिवनारायण, तोता मिस्त्री, कालू मिस्त्री, बाबू मिस्त्री, बमजी, भागवत आदि शामिल हैं.
मजदूरों के अधिकार पर कार्यशाला आयोजित
दुमका. मजदूर दिवस पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा शुक्रवार को मजदूरों का अधिकार एवं मजदूरी पर कार्यशाला आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता प्रदुमन प्रसाद शर्मा ने की.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं होने पर सरकार ने खुद को मजदूर, किसान व जन विरोधी साबित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि महासंघ के महामंत्री रामाधार शर्मा द्वारा झारखंड के कार्मिक सचिव को पत्र देकर व स्वयं उपस्थित होकर इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी और इसपर सरकार ने हामी भी भर दी थी.
लेकिन सरकार अपने बातों पर खुद ही मुकर गयी. कार्यशाला को सभी कर्मचारियों ने संबोधित किया और मजदूर दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं करने पर सरकार की घोर निंदा की. मौके पर कुंदन कुमार झा, नीरज कुमार घोष, विनोद शर्मा, लालदेव मिश्र, कामेश्वर मंडल, मो अनुल, मो इरशाद, मो यासिन अंसारी, सुमेश्वर पंडित, असीम कुमार, ललित कुमार ठाकुर,महावीर मिस्त्री, जयराम मंडल, यदुनाथ राय, राजेश कुमार सोरेन, प्रह्वाद कापरी, मनमोहन कुमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रानी मरांडी, सेलेस्टीना मुमरू, पोलिना मरांडी, नेली दास, भानुलाल भगत, राजेंद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार साह, सूर्यमणि किस्कू, पकलू मुमरू, दिनेश कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें