शनिवार को बंद रहा वाटर वर्क्स, शुक्रवार को अधिकतम दो लाख गैलन हुई जलापूर्ति – 30 लाख गैलन प्रति दिन होती जलापूर्ति -ठप रहे शहर के 57 बोरिंग, पानी ढोने वाला टैंकर भी पड़ा कम संवाददाता, भागलपुरबिजली संकट के कारण जलापूर्ति पर जबरदस्त असर पड़ा. शनिवार को वाटर वर्क्स बंद रहा और लोगों के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा. शुक्रवार को दो लाख गैलन से ज्यादा जलापूर्ति नहीं हो पायी थी. बता दें कि रोजाना 30 लाख से ज्यादा गैलन जलापूर्ति शहर में होती है. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे तक बिजली मिली, तो दो लाख गैलन तक जलापूर्ति की जा सकी. शनिवार को बिजली नहीं मिली. जितनी बिजली मिली, उसमें जलापूर्ति के लिए पाइप भी नहीं भर सका. इस कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच सका है. दूसरी ओर शहर में जलापूर्ति का साधन बोरिंग भी बंद रहा. परबत्ती और महाशय ड्योढ़ी को छोड़ चालू स्थिति में 57 बोरिंग हैं. बिजली नहीं मिलने से नगर निगम ने जेनेरेटर की व्यवस्था नहीं की, जिससे लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच सका. मांग के सामने कम पड़े टैंकर बिजली संकट के कारण दो दिनों के अंदर नगर निगम से पानी की मांग बढ़ गयी है. लेकिन, मांग के सामने नगर निगम का टैंकर ही कम पड़ा गया. नगर निगम के पास 14 टैंकर है. अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे जल संकट गहराया रहा. स्वास्थ्य प्रभारी महेश साह ने बताया कि 12 टैंकर चार हजार गैलन और दो टैंकर तीन हजार गैलन क्षमता की है.
नहीं हो सकी जलापूर्ति, पानी के लिए मचा हाहाकार
शनिवार को बंद रहा वाटर वर्क्स, शुक्रवार को अधिकतम दो लाख गैलन हुई जलापूर्ति – 30 लाख गैलन प्रति दिन होती जलापूर्ति -ठप रहे शहर के 57 बोरिंग, पानी ढोने वाला टैंकर भी पड़ा कम संवाददाता, भागलपुरबिजली संकट के कारण जलापूर्ति पर जबरदस्त असर पड़ा. शनिवार को वाटर वर्क्स बंद रहा और लोगों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement