मोसुल : एक बार फिर आतंकी संगठन आइएसआइएस का खौफनाक चेहरा सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के मोसुल में सैकड़ों यजीदियों को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है. इस संबंध में यजीदियों के साथ-साथ इराकी अधिकारी ने भी जानकारी दी है. इनका कहना है कि इस्लामिक स्टेट ने मोसुल के पश्चिम सैकडों लोगों की हत्या कर दी है.
यजीदी प्रोग्रेस पार्टी ने इस मामले में एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अगवा किए गए 300 यजीदी लोगों की शुक्रवार को आतंकी संगठन आइएसआइएस ने हत्या कर दी है.
इराकी उपराष्ट्रपति ओसामा-उल-नुजाईफी ने इस घटना की कठोर निंदा की है और इसे बर्बरतापूर्ण करार दिया है. आपको बता दें पिछले साल हजारों यजीदियों को अगवा कर लिया गया था. यजीदियों की इराक में जनसंख्या कम है. वे यहां अल्पसंख्यक हैं. आतंकी संगठन आइएसआइएस यजीदियों को काफिर की नजर से देखता है.