संवाददाता, पटनापिछले एक सप्ताह से राजधानीवासी भूकंप के झटके व आंधी-पानी की आशंका से सहमे हुए थे, लेकिन अब इस सदमा से उबरे हैं, तो गरमी की तपिश ने परेशान करना शुरू कर दिया है. शनिवार को सुबह से चिलचिलाती धूप निकली और दोपहर होते-होते चेहरा झुलसानेवाली गरमी महसूस होने लगी थी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी और दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में गरमी की तपिश बढ़ेगा. वहीं, उत्तर-पूर्व बिहार में रविवार को हल्की आंधी-बारिश की आशंका है. इसके बाद मौसम सामान्य हो जायेगा. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, गया जिले का तापमान 40.1 डिग्री रहा. शनिवार को दोपहर में सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग दिखाई दिये. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक राजधानी में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी.
अब राजधानी में बढ़ेगी गरमी की तपिश
संवाददाता, पटनापिछले एक सप्ताह से राजधानीवासी भूकंप के झटके व आंधी-पानी की आशंका से सहमे हुए थे, लेकिन अब इस सदमा से उबरे हैं, तो गरमी की तपिश ने परेशान करना शुरू कर दिया है. शनिवार को सुबह से चिलचिलाती धूप निकली और दोपहर होते-होते चेहरा झुलसानेवाली गरमी महसूस होने लगी थी. मौसम विज्ञान केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement