20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमनगर: नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

अखबार बुकिंग की खबर है, कृपया इसे बेहतर ढंग से लगायें फोटो नं. 41 कैप्सन-प्रदर्शन करते नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, आजमनगरवेतनमान की मांग को लेकर बलरामपुर, आजमनगर के प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज व तनवीर के नेतृत्व में बीआरसी प्रांगण से मोटरसाइकिल रैली निकाली. शिक्षक समान काम के समान वतन के नारे लगा रहे […]

अखबार बुकिंग की खबर है, कृपया इसे बेहतर ढंग से लगायें फोटो नं. 41 कैप्सन-प्रदर्शन करते नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, आजमनगरवेतनमान की मांग को लेकर बलरामपुर, आजमनगर के प्रखंड नियोजित शिक्षक संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज व तनवीर के नेतृत्व में बीआरसी प्रांगण से मोटरसाइकिल रैली निकाली. शिक्षक समान काम के समान वतन के नारे लगा रहे थे. ज्ञात हो कि शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से 211 विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है. वहीं बीएलओ कार्य पर भी खासा असर पड़ा है. बीआरपी प्रांगण से निकली रैली सालमारी आंबेडकर स्मारक पहुंची और चौमुखी रास्ते को जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाया. इस दौरान मार्ग अवरुद्ध रहा. मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव नूर आलम ने कहा कि राज्य सरकार के सौतेलेपन के कारण शिक्षक कई दिनों से हड़ताल पर हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजमनगर में कुल 163 शिक्षक बीएलओ कार्य में है. गौरतलब हो कि प्रखंड में कुल 211 विद्यालय हैं. इसमें टीइटी शिक्षकों को छोड़ कर 700 सौ से ज्यादा नियोजित शिक्षक सहित 169 नियमित शिक्षकों के भरोसे लगभग 65 हजार बच्चों का भविष्य है. शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शिक्षाविद विकास चंद्र झा, गया प्रसाद यादव, रामदेव शारदा महाविद्यालय की तर्क शास्त्र की प्रो मीरा कुमार, अवकाश प्राप्त प्राचार्य भवानी प्रसाद मुखर्जी, शमशूल जोहा, दुर्गाचरण मुखर्जी आदि ने कहा कि राज्य सरकार को नियोजित शिक्षकों के मांगों पर सोचना चाहिए. बच्चों के भविष्य का सवाल है. रैली में हड़ताली शिक्षक नरेंद्र कुमार, मो अंजार, मामून साहब, मो तनवीर, मो मिन्हाज, जुनैद इकबाल, श्रवण पाल, वासिक, मुजफ्फर राही, ललन कुमार सिंह, गौतम कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें