गोपालगंज . राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, इंटक के प्रदेश मंत्री सह मजदूर नेता ताहिर हुसैन के नेतृत्व में गोपालगंज बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, लेबर यूनियन गोपालगंज, सुगर लेबर यूनियन व गोपालगंज असंगठित मजदूरों ने मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए जादोपुर रोड पर एक मई को धरना दिया. उन्होंने सभी मजदूरों का एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि गोपालगंज का श्रम विभाग मजदूरों का रक्षक नहीं भक्षक हैं. श्री हुसैन ने कहा कि सबसे दयनीय स्थिति चीनी मिल मजदूरों की है. इन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपये का आश्वासन दिया गया था, परंतु वह भी निर्णय नहीं हो सका. जिले के श्रम विभाग की लापरवाही के कारण गोपालगंज में बाल श्रमिकों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिल्डिंग मजदूरों का बीमा भी नहीं हो रहा है. औजार व साइकिल खरीदने के लिए बिहार सरकार का 15 हजार रुपये भी नहीं मिल रहा है. राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस इंटक गोपालगंज की बैठक कर एक प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत नियोजित हड़ताली शिक्षकों की मांगों को जायज कहा गया. श्री हुसैन ने कहा कि नीतिश सरकार को हड़ताली शिक्षकों की मांगों को मान लेना चाहिए. बैठक में विजय कुमार, कामाख्या सिंह, अनूप तिवारी, ब्रजेंद्र पांडेय, गंगा यादव, राधा चौधरी, विनोद कुमार, राजन कुमार सिंह, अशोक सिंह, राघवेंद्र नारायण सिंह, अली राजा, रामनरेश यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय, सुनील तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद व हरेंद्र नाथ यादव आदि थे.
लेबर यूनियनों व मजदूरों ने दिया घरना
गोपालगंज . राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, इंटक के प्रदेश मंत्री सह मजदूर नेता ताहिर हुसैन के नेतृत्व में गोपालगंज बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, लेबर यूनियन गोपालगंज, सुगर लेबर यूनियन व गोपालगंज असंगठित मजदूरों ने मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए जादोपुर रोड पर एक मई को धरना दिया. उन्होंने सभी मजदूरों का एकजुट रहने का आह्वान करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement