15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम के विरोध में गोलबंद हो रहे व्यापारी

महुआ का लाइसंेस बनवाने को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं व्यापारीमहुआ सहित अन्य वनोउत्पाद की खरीद- बिक्री नहीं होने से ग्रामीण परेशान बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड़ के लचरागढ़ स्थित बाजारटांड़ में सिमडेगा, कोलेबिरा, बानो, जलडेगा प्रखंड व लचरागढ़ के व्यापारियों की संयुक्त बैठक मोतीलाल साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड सरकार के […]

महुआ का लाइसंेस बनवाने को लेकर सरकार का विरोध कर रहे हैं व्यापारीमहुआ सहित अन्य वनोउत्पाद की खरीद- बिक्री नहीं होने से ग्रामीण परेशान बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड़ के लचरागढ़ स्थित बाजारटांड़ में सिमडेगा, कोलेबिरा, बानो, जलडेगा प्रखंड व लचरागढ़ के व्यापारियों की संयुक्त बैठक मोतीलाल साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड सरकार के महुआ खरीद बिक्री के लिए लाइसेंस बनवाने के नियम को लेकर विरोध किया गया. बैठक में अनिश्चित कालीन के लिए महुआ सहित सभी प्रकार के वनोत्पाद खरीद-बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी व्यापरियों ने प्रतिष्ठान भी बंद रखने का निर्णय लिया. जिला का कोई भी व्यावसायी महुआ सहित अन्य वनोत्पाद नहीं खरीदने व बेचने का निर्णय लिया है. संघ की बात नहीं माननेवालों पर संघ की ओर कठोर जुर्माना लेने का भी निर्णय लिया गया. मालुम हो कि नियम के तहत कोई भी महुआ 15 किलो से अधिक का भंडारण नहीं कर सकता है. भंडारण करने पर लाइसेंस बनवाना पड़ेगा. इस नियम से आम जनता परेशान है. कोलेबिरा, जलडेगा, सिमडेगा, बानो प्रखंड के हुरदा, कनारोँवा, बांकी, हाटिंगहोड़े, महाबुआंग के आलावा अन्य बाजारों में भी वनोत्पाद की खरीद-बिक्री बंद है. बैठक में समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष मोतीलाल साहू, सचिव बिाहरी शंकर पंडा को बनाया गया. बैठक में अभिमन्यु ओहदार, मोहित राम, अहोदार, प्रमोद साहू, रामचंद साहू, कुंवर सिंह, भागीरथी साहू, निरेंद्र सिंह, इंदर अग्रवाल, कलेश्वर नायक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें