— थाना क्षेत्र के पड़राही गांव में हुई घटना– मानसिक रुप से विक्षिप्त थी मृतका कविता कुमारी– मृतका की मां के बयान पर यूडी केस दर्ज, अनुसंधान में जुटी पुलिसबेलसंड : थाना क्षेत्र के पड़राही गांव में शुक्रवार को एक किशोरी ने घर के शौचालय में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शौचालय के दरवाजा को धक्का देकर खोला एवं बांस से लटका शव बरामद किया. बताया जाता है कि मृतका किशुन देव ठाकुर की पुत्री कविता कुमारी(16 वर्ष) मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्तथी. मृतक की मां बबीता देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर अवर निरीक्षक धीरज कुमार को मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतका की मां बबिता देवी गांव से पूरब बगीचा में गोरहा ठोकने गयी थी. वहां से सुबह नौ बजे लौट कर चापाकल पर स्नान करने लगी. स्नान के बाद उसने साड़ी देने के लिए कविता को पुकारा. इस पर छोटी पुत्री रागिनी ने साड़ी देते हुए कहा कि दीदी घर पर नहीं है. बबीता ने जब शौचालय खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद पाये जाने पर उसे आशंका हुई. ऊपर से झांक कर देखा तो कविता बांस के सहारे गले में फंदा डाल कर झूल रही थी.
शौचालय में किशोरी ने की आत्महत्या
— थाना क्षेत्र के पड़राही गांव में हुई घटना– मानसिक रुप से विक्षिप्त थी मृतका कविता कुमारी– मृतका की मां के बयान पर यूडी केस दर्ज, अनुसंधान में जुटी पुलिसबेलसंड : थाना क्षेत्र के पड़राही गांव में शुक्रवार को एक किशोरी ने घर के शौचालय में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement