बरकट्ठा : थाना झेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकी एक अन्य घायल हो गया. पहली घटना शुक्रवार रात जीटी रोड पर कोशमा गांव के समीप मोटरसाइकिल के धक्कामार देने से हुई. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार राजू राणा (40 वर्ष) पिता सरयू राणा ग्राम मलकोको बरही निवासी गंभीर रुप से घायल हो गये.
जिनकी मौत बरकट्ठा अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. दूसरी घटना शनिवार की सुबह गोरहर थाना झेत्र में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. इसमें ट्रक चालक त्रिभुवन यादव (55 वर्ष) पिता शिवशंकर यादव ग्राम दुल्हन बाजार पटना निवासी घायल हो गये. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.