नयी दिल्ली : एकाउंटिंग नियामक आईसीएआई ने यूनाइटेड स्प्रट्सि (यूएसएल) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के बारे में ऑडिटरों की भूमिका का ब्यौरा बाजार नियामक सेबी से मांगा है.
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सनदी लेखा संस्थान (आईसीएआई) ने सेबी को पत्र लिखकर इस बारे में ब्यौरा मांगा है. अगर ऑडिटर किसी तरह के गलत व्यवहार में शामिल पाए जाते हैं तो आईसीएआई के पास उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का अधिकार है.
उल्लेखनीय है कि यूएसएल में इसके चेयरमैन विजय माल्या का अपने पद पर बने रहने के लिए निदेशक मंडल से झगडा चल रहा है. ब्रिटेन की डियाजियो ने यूएसएल की नियंत्रण भागीदारी माल्या के यूबी ग्रुप से खरीदी थी. यूएसएल के निदेशक मंडल ने माल्या से चेयरमैन व निदेशक पद से हटने को कहा है क्योंकि एक जांच में वित्तीय अनियमितताएं पाई गयी हैं. ये अनियमितताएं 2010 से 2013 के दौरान किंगफिशर तथा समूह की अन्य कंपनियों को धन स्थानांतरण में पाई गई. सेबी इस मामले में पहले ही जांच कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.