9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केट मिडल्टन अस्पताल में भर्ती, आने वाला है नया मेहमान

लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. केट मिडल्टन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरा देश नये मेहमान के इंतजार में है. डचेज ऑफ कैम्ब्रिज (33) को सेंट मैरी अस्पताल की लिंडो विंग में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अपने पहले बच्चे प्रिंस जॉर्ज को जुलाई 2013 […]

लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. केट मिडल्टन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरा देश नये मेहमान के इंतजार में है. डचेज ऑफ कैम्ब्रिज (33) को सेंट मैरी अस्पताल की लिंडो विंग में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अपने पहले बच्चे प्रिंस जॉर्ज को जुलाई 2013 में जन्म दिया था शाही महल से जारी एक बयान में कहा गया कि डचेज के लंदन स्थित घर केनसिंगटन पैलेस से करीब डेढ मील दूर अस्पताल ले जाया गया.

माना जा रहा है कि केट को प्रसूति की संभावित तारीख से एक हफ्ता ज्यादा हो गया है. उनके प्रशंसक खुशखबरी के इंतजार में अस्पताल के बाहर डेरा डाले हुए हैं. बच्चे के जन्म के अवसर पर प्रिंस विलियम अस्पताल में ही मौजूद रहेंगे. शाही सुरक्षा अधिकारी लिंडो विंग में पहले से ही तैनात हैं.
केट और विलियम ने यह पता नहीं कराया है कि केट के गर्भ में पल रहा बच्चा लडका है या लडकी है. लेकिन सट्टेबाज लडकी पैदा होने की संभावना जता रहे हैं जिसका नाम प्रिंसेस एलिस होगा.
प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन के दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी विश्व को ट्विटर के जरिए दी जाएगी. ट्विटर पर घोषणा के अतिरिक्त जन्म का विवरण बकिंघम पैलेस के दरवाजों के पीछे एक चित्रफलक पर पोस्ट किया जाएगा जो आधुनिकता और परंपरा के मिश्रण का संकेत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें