मुंबई :मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल यहां हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मिली आठ विकेट की हार के बाद राजस्थान की टीम के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि मिशेल मैकक्लेनागन के ओवर में लगातार दो गेंदों पर उनके और करुण नायर के आउट होने से मैच का रुख बदल गया.
Advertisement
राजस्थान रायल्स की हार के बाद बोले, संजू सैमसन, मेरे आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया
मुंबई :मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल यहां हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मिली आठ विकेट की हार के बाद राजस्थान की टीम के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि मिशेल मैकक्लेनागन के ओवर में लगातार दो गेंदों पर उनके और करुण नायर के आउट होने से मैच का रुख बदल गया. केरल के […]
केरल के खिलाड़ी सैमसन ने कहा, जिस ओवर में हम आउट हुए उसने मैच का रुख बदल दिया. कल के मुकाबले में विकेटकीपर सैमसन ने 46 गेंदों पर 76 रनों की शानदारी पारी खेली और टीम को जीत के करीब ला दिया था लेकिन 18वें ओवर में मैकक्लेनागन की गेंद पर उनके आउट होने के साथ जीत टीम से दूर चली गयी.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैकक्लेनागन ने सैमसन का विकेट लेने के बाद अगली ही गेंद पर नायर को आउट कर दिया. इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अगली ओवर में राजस्थान के दीपक हुड्डा को चलता कर मुंबई को जीत दिला दी.सैमसन कल बल्लेबाजी क्रम में उपर चढते हुए स्टीव स्मिथ से पहले तीसरे क्रम पर उतरे थे.
सैमसन ने कहा, आज मेरी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की बारी थी. मैं हमेशा बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी उतरने के लिए तैयार रहता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement