14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल नेपाल दूतावास गये और भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्लीः भूकंप प्रभावित नेपाल के लोगों के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज नेपाल दूतावास गये और भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नेपाल के राजदूत दीपक कुमार उपाध्याय से मुलाकात की. उन्होंने उस देश में हाल में आये विनाशकारी भूकंप से जानमाल को […]

नयी दिल्लीः भूकंप प्रभावित नेपाल के लोगों के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज नेपाल दूतावास गये और भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नेपाल के राजदूत दीपक कुमार उपाध्याय से मुलाकात की. उन्होंने उस देश में हाल में आये विनाशकारी भूकंप से जानमाल को हुई क्षति पर अपनी शोक संवेदना से उन्हें अवगत कराया और साथ ही वहां के लोगों के प्रति अपनी खुद के, कांग्रेस पार्टी के और राष्ट्र के समर्थन को दोहराया.

राहुल ने दूतावास में रखी गयी शोक पुस्तिका में अपनी संवेदना व्यक्त की और आने वाले वर्षों में नेपाल के और समृद्ध एवं और मजबूत होकर उभरने की कामना की.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी विनाशकारी भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेपाल दूतावास गये. पिछले सप्ताह आये भयानक भूकंप में नेपाल में भारी तबाही हुई है और छह हजार से ज्यादा लोगों की जानें गयी हैं तथा कम से कम 11 हजार लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें