लॉस एंजिलिस : साइकिल चलाते समय दुर्घटना के शिकार हुये यू2 के रॉक स्टार बोनो पांच महीने के बाद भी अब तक गिटार नहीं बजा पा रहे हैं.
एस शोविज की खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि वह मंच पर प्रस्तुति के लिए लौट आए हैं लेकिन उनकी दो अंगुलियां अब भी नहीं मुड पा रही हैं. आयरिश के रॉक स्टार ने बताया कि उन्हें लगता है कि यह किसी दूसरे व्यक्ति का हाथ है. वह अपनी अंगुलियों को नहीं मोड पाते हैं.