7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुखी दांपत्य का लिया संकल्प, एक-दूसरे के हुए 35 जोड़े

लखीसराय: गुरुवार को श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट की ओर से दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से युवतियों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. विवाह आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, प्रायोजक भोलाराम अग्रवाल एवं ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद […]

लखीसराय: गुरुवार को श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट की ओर से दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने एवं आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से युवतियों के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया.

विवाह आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, प्रायोजक भोलाराम अग्रवाल एवं ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह की देखरेख में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 35 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. सुखी दाम्पत्य का संकल्प लिया. वहीं समिति की ओर से नव विवाहित जोड़े को वस्त्र, घड़ी, चांदी के जेवरात, बक्सा, बिछावन, जूता-चप्पल, मिठाई, बरतन व भोजन करा कर विदा किया गया. नवविवाहितों को प्रेम पूर्वक रहने की शुभकामना दी गयी. प्रायोजक भोलाराम अग्रवाल ने नवविवाहितों को आर्शीवाद देते हुए परिवार व समाज के दायित्वों के बारे में बताया. उत्तम चरित्र, उत्कृष्ट व्यवहार, कार्यकुशलता, निश्छल प्रेम, परस्पर सहयोग, नि:स्वार्थ सेवा व सज्जनता अपनाने की सलाह दी. राष्ट्र के प्रति दायित्व का निर्वाह नि:स्वार्थ करने को कहा. मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सीताराम सिंह सहित नव वर-वधुओं के परिजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें