10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो व बाइक से ढोये 777 क्विंटल धान

कैलाढाब पैक्स. फर्जी बिल से 12.48 लाख रुपये का गबन राजधनवार : कैलाढाब पैक्स धनवार में धान मिलिंग बिल का फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये गबन का मामला सामने आया है. यह मामला वर्ष 2012-13 का है. गुरुवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने गबन के आरोप में पैक्स कर्मी अनिल कुमार सिन्हा, प्रबंधक रोहित […]

कैलाढाब पैक्स. फर्जी बिल से 12.48 लाख रुपये का गबन
राजधनवार : कैलाढाब पैक्स धनवार में धान मिलिंग बिल का फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये गबन का मामला सामने आया है.
यह मामला वर्ष 2012-13 का है. गुरुवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने गबन के आरोप में पैक्स कर्मी अनिल कुमार सिन्हा, प्रबंधक रोहित दास, अध्यक्ष तालेवर राणा, तत्कालीनअध्यक्ष अशोक राम, तत्कालीन प्रखंड सहकारिता प्रचार पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा के खिलाफ धनवार थाना में मामला दर्ज कराया है.
धारा 409, 406 भादवि के तहत (कांड संख्या 103/15) प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनपर 12 लाख 48 हजार 5 सौ रुपये गबन का आरोप लगा है. तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी व तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी ने 02.08.13 को हेमकुंडा राइस मिल हजारीबाग में मिलिंग से संबंधित बिल की जांच की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. 210 क्विंटल धान बोलेरो से, 217 क्विंटल स्पलेंडर से, 200.9 क्विंटल अन्य मोटरसाइकिल से तथा 149 क्विंटल धान टीवीएस स्टार सिटी(बाइक) से एक बार में मिल तक पहुंचाने की बात सामने आयी.
जांच में मिली कई गड़बड़ियां
जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्राथमिकी में बिल की जांच में मिली गड़बड़ी का जिक्र किया है. इसमें कहा है कि राइस मिल की गेट बही में फर्जी बिल में अंकित गाड़ी नंबर भी प्रविष्ट नहीं है. मिल में कांटा घर से इन फर्जी बिल के लिए वजन जांच की परची भी निर्गत नहीं है.
बिल में पैक्स प्रतिनिधि के नीचे अनिल कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर हैं, जिसे वह उपायुक्त के समक्ष स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन हस्ताक्षर में एकरूपता नहीं है. मिल के प्राप्ति कर्ता नत्थू कुमार के हस्ताक्षर भी वास्तविक हस्ताक्षर से भिन्न हैं, जो फर्जी लग रह है. जांच में कई वाहनों के नंबर बोलेरो, स्पलेंडर व टीवीएस स्टार सिटी के पाये गये हैं.
पैक्स के पास कुल 49,63,000 रुपये धान क्रय के लिए अग्रिम था. मिल में 2570.8 क्विंटल धान ही प्रेषित है. इसका मूल्य 32,13,500 रुपये होता है. प्राथमिकी में कहा गया है कि कार्रवाई के बाद अनिल कुमार सिन्हा ने 5,01,000 रुपये वापस किये. शेष कुल 12,48,500 रुपये वसूलनीय है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें