मुंबई : अच्छे ब्रेक के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस आइपीएल में लगातार यात्रा से थकी राजस्थान रॉयल्स से शुक्रवार को खेलेगी, तो उसका मकसद पिछली हार का बदला चुकता करने का होगा. अहमदाबाद में पहले चरण के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था.
अब मुंबई के पास अपने मैदान पर बदला चुकता करने का सुनहरा मौका है. पिछले मैच में 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद मुंबई को अच्छा खासा ब्रेक मिल गया है. दूसरी ओर राजस्थान की टीम थकी हुई है, जो बुधवार को बेंगलुरु में थी, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया. इससे पहले 26 अप्रैल को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन पर उसका मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका था.