10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार बच्चों को पिलायी गयी दवा

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ अभियान में लगायी गयीं 412 टीमें 13 मोबाइल टीम, आठ वन मैन टीम व 441 सुपरवाइजर लगाये गये अभियान की सफलता के लिए बनाये गये आठ डिपो व 39 सब डिपो जहानाबाद (नगर) : जिले को पोलियो मुक्त बनाने तथा पोलियो […]

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत
डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ
अभियान में लगायी गयीं 412 टीमें
13 मोबाइल टीम, आठ वन मैन टीम व 441 सुपरवाइजर लगाये गये
अभियान की सफलता के लिए बनाये गये आठ डिपो व 39 सब डिपो
जहानाबाद (नगर) : जिले को पोलियो मुक्त बनाने तथा पोलियो की बीमारी को दूर भगाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान आज से शुरू हो गया, जो 30 अप्रैल से चार मई तक चलेगा.
अभियान का शुभारंभ डीएम आदित्य कुमार दास ने नवजात बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर किया. सदर अस्पताल परिसर में अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि अभियान की सफलता इसमें लगी टीमों के मेहनत पर निर्भर है.
अभियान को सफल बनाने में लगे कर्मी पूरी तन्मयता के साथ प्रत्येक पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें, ताकिकोई बच्चा छूटने न पाये. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि वे अभियान के दौरान घूम-घूम कर उस पर नजर रखें. इस अवसर पर सिविल सजर्न डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि पांच दिनों तक चलनेवाले इस अभियान के दौरान दो लाख पांच हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए एक लाख 84 हजार घरों को चिह्न्ति किया गया है.
इस अभियान में 412 टीमों को लगाया गया है, जबकि 13 मोबाइल टीम, आठ वन मैन टीम के अलावा 441 सुपरवाइजर को लगाया गया है. अभियान की सफलता के लिए आठ डिपो तथा 39 सब डिपो बनाये गये हैं. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ ब्रजभूषण प्रसाद ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन करीब 50 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी है. अभियान के शुभारंभ के मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जवाहर प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ के के राय समेत अन्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
घर-घर जाकर पिलायी गयी पोलियोरोधी दवा : रतनी. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन घर-घर जाकर पांच हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायी गयी.इससे पहले रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नवजात बच्चे को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें