17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच होगा बंद

पीएचइडी निदेशक ने अन्य पदाधिकारियों के साथ किया नमामि गंगे योजनाओं का निरीक्षण, कहा 47 करोड़ 28 लाख की लागत से हो रहा छह प्रखंडों में शौचालय का निर्माण साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज जिले के छह प्रखंडों के 33 पंचायत के 78 गांव में 47 करोड़ 28 लाख की लागत से […]

पीएचइडी निदेशक ने अन्य पदाधिकारियों के साथ किया नमामि गंगे योजनाओं का निरीक्षण, कहा
47 करोड़ 28 लाख की लागत से हो रहा छह प्रखंडों में शौचालय का निर्माण
साहिबगंज : नमामि गंगे परियोजना के तहत साहिबगंज जिले के छह प्रखंडों के 33 पंचायत के 78 गांव में 47 करोड़ 28 लाख की लागत से शौचालय निर्माण किया जा रहा है.
कार्य का निरीक्षण करने को लेकर पीएचइडी के केंद्रीय सचिव विजय लक्ष्मी जोशी व उपसचिव निपून विनायक का गुरुवार को साहिबगंज आने का कार्यक्रम तय होने के बावजूद नहीं आये. पूर्व से साहिबगंज पहुंचे सूबे के पीएचइडी के निदेशक मार्कडय, दुमका के एसी अक्तर, नमामि गंगे के स्टेट को-ऑर्डिनेटर रविशंकर प्रसाद, रविंद्र बोहरा, अदिति के कार्यपालक सचिव गणोश प्रसाद सिंह, फीड बैंक के अजय सिन्हा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद ने कार्यो का निरीक्षण किया.
इस दौरान सकरीगली शुक्र बाजार, महादेवगंज गोढ़ी टोला, मखमलपुर व सरपंच टोला जाकर शौचालय निर्माण को देखा, और निगरानी कमेटी के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि अब आप लोग बनाये गये शौचालय का उपयोग करे और किसी भी सूरत में खुले में शौच ना करे.
वहीं मीडिया से वार्ता के क्रम में निदेशक मार्कडय ने कहा कि जिले के 33 पंचायत के 78 गांव मे पीएचइडी के द्वारा 39.404 शौचालय निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा हैं. जिसमें चार गांव सकरीगली शुक्रबाजार, महादेवगंज गोढी टोला, मखमलपुर व सरपंच टोला के सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका हैं.
दो तीन माह के अंदर चयनित सभी गांव के सभी घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो जायेगा. मौके पर मुखिया संतोष गोंड, निगरानी कमिटि के एतवारी मंडल, संत लाल, विष्णु, नीलम देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी, बिंदी देवी, संगीता देवी, रिंकी देवी, अजित कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें