11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास-बहू की मौत, तीन गंभीर

मुजफ्फरपुर से रांची आ रही स्कॉरपियो को ट्रक ने मारा धक्का रांची : रामगढ़ स्थित कैथा पुल के पास बुधवार की देर रात एक स्कॉरपियो के ट्रक की चपेट में आ जाने से धुर्वा आदर्श नगर के केबुल व्यवसायी अरुण कुमार सिंह के परिवार की दो महिलाओं (सास-बहू) की मौत हो गयी, जबकि चार लोग […]

मुजफ्फरपुर से रांची आ रही स्कॉरपियो को ट्रक ने मारा धक्का
रांची : रामगढ़ स्थित कैथा पुल के पास बुधवार की देर रात एक स्कॉरपियो के ट्रक की चपेट में आ जाने से धुर्वा आदर्श नगर के केबुल व्यवसायी अरुण कुमार सिंह के परिवार की दो महिलाओं (सास-बहू) की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्कॉरपियो पर सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर स्थित मनिहारी से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. घटना के बाद आदर्श नगर में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब एक बजे की है. क्वार्टर नंबर एचबी-43 में रहनेवाले अरुण सिंह के अनुसार परिवार के सभी लोग वाहन स्कॉरपियो (जेएच-01बीबी-2139) से रांची के लिए चले थे. रात करीब एक बजे वाहन जैसे ही रामगढ़ के कैथा पुल के पास पहुंचा, एक ट्रक ने पीछे से स्कॉरपियो को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वाहन पुल से नीचे गिर गया.
घटना में अरुण सिंह की मां सुरतिया देवी (70 वर्ष) व पत्नी अनीता देवी (39 वर्ष) समेत पुत्र अभिषेक कुमार (18 वर्ष), पुत्री अंकिता (28 वर्ष), भतीजा अभिनव कुमार (22 वर्ष) व चालक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सुरतिया देवी व अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में घायल तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि एक खतरे से बाहर है.
रिम्स में दोनों महिलाओं की मौत के बाद गुरुवार को शवों को पोस्टमार्टम कराया गया. बाद में परिवार के सदस्य शवों को लेकर धुर्वा आदर्शन नगर पहुंचे. मुहल्ले में शव के आते ही वहां कोहराम मच गया
घर की महिलाओं की क्रंदन व चित्कार से घर का माहौल गमगीन हो गया. आस पड़ोस के लोग घर की महिलाओं को संभालने की कोशिश कर रहे थे. सुरतिया देवी के बड़े पुत्र अरुण कुमार सिंह का केबल का व्यवसाय है, जबकि दूसरे पुत्र अजय कुमार सिंह बिजली विभाग में कार्यरत हैं. दोनों शवों का अंतिम संस्कार धुर्वा के सीठिओ स्थित श्मशान घाट में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें