बचाव के लिए वहां पहुंचे थाने के अतिरिक्त प्रभारी सुवर्ण दत्त चौधरी को भी चोट लगी. घटना की गंभीरता को देखते हुए कसबा थाने से अतिरिक्त फोर्स को इलाके में भेज कर हालात को सामान्य किया गया.
Advertisement
हड़ताल के दौरान हमले का शिकार हुए पुलिसवाले भी, थाना प्रभारी का दांत टूटा
कोलकाता: महानगर में गुरुवार को हड़ताल के दौरान कसबा इलाके में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प को शांत कराने गये थाने के दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. हमलावरों ने पुलिस कर्मियों को घेर कर पीटा. इस घटना में कसबा थाने के प्रभारी सुब्रत लाहिड़ी का दांत टूट गया. बचाव के लिए […]
कोलकाता: महानगर में गुरुवार को हड़ताल के दौरान कसबा इलाके में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प को शांत कराने गये थाने के दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. हमलावरों ने पुलिस कर्मियों को घेर कर पीटा. इस घटना में कसबा थाने के प्रभारी सुब्रत लाहिड़ी का दांत टूट गया.
कैसे हुई झमेले की शुरुआत
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कसबा इलाके के शरत घोष गार्डेन रोड व बनर्जी पाड़ा लेन में कुछ माकपा समर्थक इलाके में खुली दुकानों को सुबह 10.30 बजे के करीब बंद करवा रहे थे. उसी समय अचानक एक सौ की संख्या में इलाके के तृणमूल समर्थक वहां पहुंचे और बंद की जा रही दुकानों को खुलवाने लगे. इसे लेकर तृणमूल व माकपा समर्थकों में जमकर हाथापाई होने लगी. जानकारी पाकर पास के इलाके में ड्यूटी कर रहे थाने के प्रभारी वहां आ पहुंचे और दोनों पक्ष को अलग करने लगे. इसे देख वहां कुछ युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही समय में कसबा थाने के अतिरिक्त प्रभारी भी वहां पहुंचे. लिहाजा इस हमले में दोनों को चोट लगी. इसमें प्रभारी का दांत टूट गया. वहीं दोनों घायल पुलिस अधिकारियों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों थाने चले आये.
दो युवक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
स्थिति को सामान्य करने में पुलिस को दो घंटे लग गये. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समीर मंडल और सैकत मुखर्जी नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों इलाके के माकपा समर्थक बताये गये हैं. इस हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है. लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इलाके में पुलिस की अतिरिक्त फोर्स तैनात की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement