19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का भविष्य खराब न करें नक्सली : सीएम

सरकार वार्ता को तैयार. कानून को चुनौती दी, तो अंजाम बुरा बच्चों को ले जाना गलत गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नक्सली बच्चों का भविष्य बरबाद न करें. उसने बच्चों को जबरन ले जाकर गलत किया है. गुरुवार को बघिमा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा : नक्सली कानून को चुनौती न […]

सरकार वार्ता को तैयार. कानून को चुनौती दी, तो अंजाम बुरा
बच्चों को ले जाना गलत
गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नक्सली बच्चों का भविष्य बरबाद न करें. उसने बच्चों को जबरन ले जाकर गलत किया है. गुरुवार को बघिमा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा : नक्सली कानून को चुनौती न दें, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. हम विकास चाहते हैं. इसमें कोई बाधक न बने. नक्सलियों से कहूंगा, कि वह व्यवस्था से लड़ें न कि बच्चों के भविष्य से. सरकार नक्सलियों से वार्ता को तैयार है.
भ्रष्टाचार के कारण राज्य पिछड़ा : सीएम ने कहा : झारखंड भ्रष्टाचार के कारण पिछड़ गया.
14 साल में राज्य की तरक्की नहीं हो सकी. सरकारी स्कूल का स्तर ठीक नहीं है. पूर्व की सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. क्योंकि स्कूल के बच्चे वोट बैंक नहीं है. अब बदलाव आयेगा. चार महीने में 4000 शिक्षक की नियुक्ति किये. अभी और शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
सरकार ने ली बच्ची को गोद
बाल विवाह के खिलाफ खड़ी हुई बिरसमुनी को सैल्यूट करता हूं
गुमला : परिजनों द्वारा जबरन शादी कराने का विरोध करनेवाली 13 साल की बिरसमुनि कुमारी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च सरकार उठायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को यह घोषणा की. स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत गुमला पहुंचे श्री दास ने बिरसमुनी का बघिमा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में नामांकन करते हुए कहा कि बिरसमुनी को सरकार ने गोद ली है.
मुख्यमंत्री राहत कोष से उसे एक लाख रुपये मिलेगा. यह पैसा उसके खाते में जमा होगा. जब शादी की उम्र होगी, तो पैसा मिलेगा. वह जब तक चाहे पढ़ सकती है. सीएम ने बघिमा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा : बिरसमुनी को मैं सैल्यूट करता हूं. इसकी मां नहीं है. पिता जबरन शादी करा रहा था. प्रभात खबर में मैंने समाचार पढ़ा.
बिरसमुनी ने यह हिम्मत शिक्षा के बल पर दिखायी है. इसलिए सरकार ने यह प्रण लिया है. पांच वर्ष में झारखंड को शिक्षित राज्य बनाना है. सीएम ने गुमला के डुमरडीह, पालकोट के बघिमा, रायडीह के सिलम व लुदाम कोठाटोली में भी कई बच्चों का स्कूल में नामांकन किया.
हेल्दी बच्चे होंगे, तो झारखंड हेल्दी होगा : सीएम ने कहा : राज्य में 97 नये कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल खुलेंगे. आइटी के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाया जायेगा. हरेक बच्च हेल्दी रहे, इसके लिए कस्तूरबा स्कूल में जिम खोला जायेगा. बच्चे हेल्दी होंगे, तो राज्य हेल्दी होगा.
गुमला में बाइपास सड़क बनेगी : सीएम ने कहा : गुमला को जल्द जाम से निजात मिलेगा. बाइपास सड़क बनेगी. यह प्रक्रिया में है. भूमि अधिग्रहण हो रहा है. विपक्षी पार्टियां भूमि अधिग्रहण पर भ्रम फैला रही हैं. लोग इनसे सावधान रहें. गुमला को रेलवे लाइन से भी जोड़ा जायेगा.
समस्या दूर करना सरकार की जिम्मेवारी : पानी, बिजली, सिंचाई की समस्या के साथ ही शिक्षक व अस्पताल में डॉक्टर की कमी पर सीएम ने कहा : इन समस्याओं को दूर करना सरकार की जिम्मेवारी है. ये सभी समस्याएं पूर्व की सरकारों की देन है, जो लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन अब बदलाव आयेगा.
पढ़ाई से शादी तक खर्च उठायेगी
– जबरन शादी से मना करनेवाली बिरसमुनी का कस्तूरबा स्कूल में नामांकन कराया
– मुख्यमंत्री राहत कोष से बिरसमुनी को एक लाख रुपये मिलेगा. खाता में जमा होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें