-विद्युत उपकेंद्र से सीधे मोहल्ले को मिलेगी बिजली, नहीं दिखेंगे जगह-जगह स्थापित पोल और उससे लटकते जर्जर तार. -अंडर ग्राउंड केबल से होगी बिजली आपूर्ति -सिर पर तार गिरने से नहीं रहेगा लोगों में मौत का खौफ -बिजली आपूर्ति में बाधक नहीं बनेगा टेढ़े-मेढ़े पोल से लटकते जर्जर तार संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट सिटी से बिजली व्यवस्था दुुरुस्त हो जायेगी. विद्युत उपकेंद्र से सीधे मोहल्ले को बिजली की आपूर्ति होगी. सड़क किनारे न तो बिजली खंभे दिखेंगे, न जर्जर तार. बिजली की आपूर्ति अंडर ग्राउंड केबल के जरिये होगी. शहर को तारों के मकड़जाल से छुटकारा मिलेगा. वर्तमान में बिजली व्यवस्था गड़बड़ है. जर्जर पोल-तार के कारण निर्बाध आपूर्ति नहीं हो पाती है. 40 वर्ष पुरानी जर्जर आपूर्ति लाइन से ही बिजली आपूर्ति हो रही है. जहां-तहां तार टूट कर गिर रहे हैं. इस कारण लोगों को हमेशा अनहोनी की आशंका तो रहती ही है, साथ में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहती है. सबसे ज्यादा जर्जर तार वाला क्षेत्र भीखनपुर, खरमनचक, जेल रोड नाथनगर, मिरजानहाट, गुड़हट्टा चौक, पंखाटोली, तातारपुर आदि एक नजर में शहर की जर्जर आपूर्ति लाइन 33 केवीए की लंबाई : 78 किमी11 केवीए की लंबाई : 220 किमी लो टेंशन तार की लंबाई : 1320 किमी बिजली खंभे : 50000ट्रांसफारमर : 3000स्मार्ट सिटी जब होगा, तब बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी दुरुस्त हो जायेगी. अंडर ग्राउंड केबल से बिजली आपूर्ति होने लगेगी. जहां-तहां बेतरतीब तरीके से खड़ा पोल भी हट जायेगा और जिस क्षेत्र में विद्युत तार से बिजली आपूर्ति होगी, उस क्षेत्र के तार में गार्ड वायर भी लगा रहेगा. अमित रंजन, सीनियर मैनेजर (टेक्निकल)फ्रेंचाइजी कंपनी
स्मार्ट सिटी से दुरुस्त होगी बिजली व्यवस्था
-विद्युत उपकेंद्र से सीधे मोहल्ले को मिलेगी बिजली, नहीं दिखेंगे जगह-जगह स्थापित पोल और उससे लटकते जर्जर तार. -अंडर ग्राउंड केबल से होगी बिजली आपूर्ति -सिर पर तार गिरने से नहीं रहेगा लोगों में मौत का खौफ -बिजली आपूर्ति में बाधक नहीं बनेगा टेढ़े-मेढ़े पोल से लटकते जर्जर तार संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट सिटी से बिजली व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement