फुलवारीशरीफ में गैराज मालिक का अपहरण दो थानों के बीच पीस रहा अपहृत का परिवार 11 दिनों के बाद भी नहीं मिला सुराग अपहरण व हत्या की आशंका से परिजन सहमे मोबाइल का स्विच ऑफ गोतिया से चल रहा था भूमि विवादफुलवारीशरीफ . 19 अप्रैल से अपहृत गैराज मालिक सुभाष पंडित का 11 दिनों के बाद भी सुराग नहीं मिला है. अपने पति की सलामती के लिए 11 दिनों से पत्नी अनीता फुलवारीशरीफ व जक्कनपुर थानों का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी है . सुभाष की पत्नी ने आशंका जतायी है कि पिछले कुछ वर्षों से गोतिया से चल रहे भूमि विवाद में उसके पति की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है . पुलिस इसे गुमशुदा का मामला मान कर छानबीन में जुटी है . बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ के पकौली गांव निवासी गैराज मालिक सुभाष पंडित 19 अप्रैल को घर से सुबह बाइपास स्थित गैराज के लिए निकला, पर आज तक अपने घर नहीं लौटा . लगातार तीन दिनों तक उसके परिजन उसकी खोजबीन करते रहे . जब उसका कोई अता- पता नहीं चला, तो पत्नी फुलवारीशरीफ थाने पहुंची. जहां से पुलिस ने यह कह कर भगा दिया कि यह जक्कनपुर थाने का मामला बनता है . सुभाष पंडित बाइपास में बस स्टैंड के पास लोहिया टेंपो का गैराज चलाता है . तीन दिनों तक चक्कर लगाने के बाद जक्कनपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. पत्नी का कहना है कि पति का मोबाइल 19 अप्रैल से ही ऑफ है . इस संबंध में फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
फुलवारीशरीफ सं / पेज 7
फुलवारीशरीफ में गैराज मालिक का अपहरण दो थानों के बीच पीस रहा अपहृत का परिवार 11 दिनों के बाद भी नहीं मिला सुराग अपहरण व हत्या की आशंका से परिजन सहमे मोबाइल का स्विच ऑफ गोतिया से चल रहा था भूमि विवादफुलवारीशरीफ . 19 अप्रैल से अपहृत गैराज मालिक सुभाष पंडित का 11 दिनों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement