फोटो – कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित बांबे डाइंग शोरूम में हुई घटना संवाददाता, पटनाकंकड़बाग थाने के कॉलोनी मोड़ स्थित बांबे डाइंग कंपनी के शोरूम का शटर तोड़ कर चोरों ने करीब 65 हजार नकद व चार लाख मूल्य के कपड़े चुरा लिये. यह घटना 28 अप्रैल की देर रात हुई और 29 अप्रैल की सुबह दुकान मालिक आनंद को घटना की जानकारी मिली. वे उसी दुकान के ऊपर बने फ्लैट में रहते हैं और प्रतिदिन की तरह नौ बजे रात में दुकान बंद कर अपने आवास में गये थे. 29 की सुबह वे मॉर्निंग वाक के लिए निकले तो पाया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोरी हुई है. वे तुरंत दुकान के अंदर गये, तो वहां सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला टूटा हुआ था. दुकानदार आनंद ने बताया कि घटना की जानकारी कंकड़बाग पुलिस को दी गयी है. जिस शो रूम में चोरी हुई है, वह ओल्ड बाइपास स्थित कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर है. ऐसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में चोरों ने घटना को इतमीनान से अंजाम दिया है. इतमीनान से का मतलब है कि चोर जितना कपड़ा अपने साथ ले गये हैं, उसके लिए उसे पिकअप वैन लेकर आना पड़ा होगा, क्योंकि उतना कपड़ा हाथ में नहीं जा सकता है. यही नहीं, इसके लिए चोरों ने काफी समय भी दिया होगा. लेकिन आश्चर्य की बात है कि पुलिस की रात्रि गश्ती टीम को इसकी भनक तक नहीं लगी. साथ ही पिकअप वैन की कहीं चेकिंग भी नहीं की गयी.
BREAKING NEWS
65 हजार नकद व चार लाख के ब्रांडेड कपड़े की चोरी
फोटो – कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित बांबे डाइंग शोरूम में हुई घटना संवाददाता, पटनाकंकड़बाग थाने के कॉलोनी मोड़ स्थित बांबे डाइंग कंपनी के शोरूम का शटर तोड़ कर चोरों ने करीब 65 हजार नकद व चार लाख मूल्य के कपड़े चुरा लिये. यह घटना 28 अप्रैल की देर रात हुई और 29 अप्रैल की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement