एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रुपया प्रति महीने प्रीमियम पर दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना समेत सामाजिक सुरक्षा की कुछ प्रमुख योजनाओं का नौ मई को कोलकाता में उद्घाटन करेंगे. वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जानेवाली इन योजनाओं का मकसद सस्ती दर पर और सरल तरीके से आवश्यक सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है. इन योजनाओं को अंशधारकों के बैंक खाते के साथ पैसा स्वत: कटने की सुविधा से जुड़ी होंगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी को आम बजट में इस योजना की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाइ) के तहत बीमाधारकों को किसी कारण से असमय मृत्यु, सामान्य मौत या दुर्घटना के कारण अपंगता की स्थिति में बीमा कवर उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं, अटल पेंशन योजना (एपीवाइ) वृद्धावस्था आय सुरक्षा की जरूरतों का समाधान करेगी.पीएमएसबीवाइप्रीमियम : ङ्म12/वर्षपात्रता : 18 से 70 वर्ष के सभी बचत खाता धारकबीमा राशि : ङ्म2,00,000पीएमजेजेबीवाइप्रीमियम : ङ्म330/वर्षपात्रता : 18-50 वर्ष के सभी बचत खाता धारकबीमा राशि : ङ्म2,00,000अटल पेंशन योजनाअसंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले लोगों पर जोर. 60 साल के उम्र से ङ्म1,000, ङ्म2,000, ङ्म3,000, ङ्म4,000 या ङ्म5,000 प्रति महीने की पेंशन मिलेगी, जो योगदान राशि पर निर्भर करेगा. योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के लोग ले सकेंगे.
BREAKING NEWS
पीएम नौ को करेंगे बीमा, पेंशन योजना का उद्घाटन
एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रुपया प्रति महीने प्रीमियम पर दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना समेत सामाजिक सुरक्षा की कुछ प्रमुख योजनाओं का नौ मई को कोलकाता में उद्घाटन करेंगे. वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जानेवाली इन योजनाओं का मकसद सस्ती दर पर और सरल तरीके से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement