स्कूल चलें, चलायें अभियान हजारीबाग में स्कूल चलें, चलायें अभियान हुआ सफल : डीएसइ30 हैज 15 में शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करते डीएसइ शिवेंद्र कु मार.हजारीबाग. स्कूल चलें, चलायें अभियान के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ गुरुवार को झाशिप कार्यालय में बैठक की. कहा कि 24 हजार 125 बच्चों के लक्ष्य के विरुद्ध 28 हजार 212 स्कूल से वंचित रहे बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया गया. यह अभियान 12 अप्रैल को शुरू किया गया था.18 दिनों के बाद लक्ष्य से अधिक सफलता हासिल की गयी. डीएसइ ने पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मॉडल स्कूल बनायें. इसके लिये एक- एक मवि का नाम तथा उसका हर तरफ से खिंच कर पांच फोटो कार्यालय में मांगी गयी. उन्होंने कहा कि मॉडल स्कूलों को कई सुविधाएं दी जायेंगी. सभी शिक्षा पदाधिकारियों को एक-एक दिन का वेतन देने को कहा गया है. बैठक में सभी बीइइओ,बीपीओ,लेखापाल,जेइपी के कर्मी शामिल हुए.कहां कितना नामांकन : बरही 3204, पदमा 1786, बरकट्ठा 1989, बड़कागांव 3191, विष्णुगढ़ 2402, चुरचू 629, चौपारण 2705, हजारीबाग सदर 2665, इचाक 2072, कटकमसांडी 2456, केरेडारी 1182, डाड़ी 714, टाटीझरिया 458, दारू 956, कटकमदाग 964 एवं चलकुशा 839 में बच्चों का नामांकन कराया गया. वर्ग एक से लेकर आठ तक के बच्चों का नामांकन कराया गया.
Advertisement
लीड…जिले में 28212 बच्चों का नामांकन
स्कूल चलें, चलायें अभियान हजारीबाग में स्कूल चलें, चलायें अभियान हुआ सफल : डीएसइ30 हैज 15 में शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करते डीएसइ शिवेंद्र कु मार.हजारीबाग. स्कूल चलें, चलायें अभियान के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ गुरुवार को झाशिप कार्यालय में बैठक की. कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement