7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने रिटायर्ड डीडीओ को किया सम्मानित

फोटो है तरैया में हुआ शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह तरैया (सारण). प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, तरैया के प्रधानाचार्य सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी हरिशंकर सिंह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गये. उनके अवकाश ग्रहण करने के मौके पर विद्यालय परिसर में गुरुवार को शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. […]

फोटो है तरैया में हुआ शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह तरैया (सारण). प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, तरैया के प्रधानाचार्य सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी हरिशंकर सिंह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गये. उनके अवकाश ग्रहण करने के मौके पर विद्यालय परिसर में गुरुवार को शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह में उपस्थित तरैया विधायक जनक सिंह ने अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य सह डीडीओ हरि शंकर सिंह को माला पहना कर एवं शाल देकर सम्मानित किया. वहीं, विद्यालय के सभी शिक्षकों की तरफ से अवकाश प्राप्त श्री सिंह को अंगवस्त्र, घड़ी, छाता, साइकिल, रामायण की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. स्थानीय मुखिया आशा गुप्ता ने शाल से सम्मानित किया. प्रखंड के लगभग दर्जनों शिक्षकों ने अवकाशप्राप्त डीडीओ श्री सिंह को सम्मानित किया. सम्मान समारोह के मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह, अवकाश प्राप्त प्राचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह, मुखिया आशा गुप्ता, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बबन सहनी, महेश्वर सिंह, नवल किशोर यादव, मो. अनीस, मो. असलम, गजेंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, समेत कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त शिक्षक एवं कवि रामाज्ञा प्रसाद सिंह ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें