13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल भूकंप में भारत के राहत कार्यों के लिए नरेंद्र मोदी की नवाज शरीफ ने की तारीफ

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनसे नेपाल में आये भयावह भूकंप और वहां चलाये जा रहे राहत कार्यों पर चर्चा की. शरीफ ने नरेंद्र मोदी से वार्तालाप के क्रम में भूकंप से भारतीय इलाकों को हुई क्षति व जानमाल के नुकसान के प्रति संवेदना […]

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनसे नेपाल में आये भयावह भूकंप और वहां चलाये जा रहे राहत कार्यों पर चर्चा की. शरीफ ने नरेंद्र मोदी से वार्तालाप के क्रम में भूकंप से भारतीय इलाकों को हुई क्षति व जानमाल के नुकसान के प्रति संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा नेपाल में चलाये जा रहे राहत कार्यों के लिए भी शरीफ ने उनकी सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत को ब्योरा को ट्विटर पर भी साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के नेपाल में प्रयासों की तारीफ की है. प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ को सलाह दी है कि सार्क देशों में आने वाली प्राकृतिक विपदा का सब मिल सभी सदस्य देश साझा प्रयास से समाधान निकाला है. पीएम मोदी ने हर साल साझा रेस्क्यू प्रयास करने की भी सलाह दी है. ऐसे अभ्यास में डॉक्टरों की भी भूमिका होनी चाहिए, ताकि ऐसी आपदा का नुकसान कम से कम किया जाये.
नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सलाह पर सहमति जतायी और कहा कि हम मिल कर इस मामले में साझा पहल करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी व नवाज शरीफ ने बेमौसम बरसात व इससे होने वाली क्षति व फसलों के नुकसान पर भी बात की. दोनों नेताओं की इस बातचीत को भारत व पाकिस्तान के बीच सद्भावना कायम होने के मद्देनजर भी अहम माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नेपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की इससे पहले अमेरिकी राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा ने भी तारीफ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें