इधर स्थिति को देखते हुए एजेंसी संचालक नीरज कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखने के साथ सदर एसडीओ व स्थानीय थाने को भी सूचना दी है. एजेंसी के पास 15300 ग्राहक हैं पर एक माह में अब तक 7700 गैस सिलिंडर की आपूर्ति की गयी है. ऐसे में सभी ग्राहकों को गैस देना मुश्किल हो रहा है.
साईं गैस एजेंसी की ग्राहक प्रेमलता कुमारी ने बताया कि 14 मार्च को गैस के लिए नंबर लगाया था, लेकिन अब तक नहीं मिला है. संचालक ने बताया कि स्थिति यह है कि गैस आते ही ग्राहक दौड़ पड़ते हैं और गैस एजेंसी के पास ही देना पड़ जाता है. इसके चलते होम डिलिवरी नहीं हो पाती है. इधर भारत गैस के सीनियर मैनेजर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गैस इंपोर्ट होने में परेशानी आ रही है. इस वजह से हमलोग समय पर गैस आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं.