14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन बिकी नहीं, हो गया म्यूटेशन

लातेहार अंचल में फरजी डीड पर 1.78 एकड़ भूमि की जमाबंदी सुनील कुमार लातेहार : लातेहार अंचल कार्यालय में फरजी डीड पर 1.78 एकड़ भूमि की जमाबंदी का मामला सामने आया है. जमीन बिकी नहीं, फिर भी म्यूटेशन हो गया. चालाकी से डीड में प्लॉट बदल कर सड़क किनारेवाली महंगी जमीन को अपने नाम करा […]

लातेहार अंचल में फरजी डीड पर 1.78 एकड़ भूमि की जमाबंदी
सुनील कुमार
लातेहार : लातेहार अंचल कार्यालय में फरजी डीड पर 1.78 एकड़ भूमि की जमाबंदी का मामला सामने आया है. जमीन बिकी नहीं, फिर भी म्यूटेशन हो गया. चालाकी से डीड में प्लॉट बदल कर सड़क किनारेवाली महंगी जमीन को अपने नाम करा लिया गया.
जानकारी के अनुसार लातेहार अंचल कार्यालय में वर्ष 2012-13 में हुए फरजीबाड़े ने तत्कालीन अंचलाधिकारी समेत अंचल कर्मियों की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न् खड़ा कर दिया है.
कैसे किया फरजीवाड़ा : लातेहार मेन रोड निवासी विजय प्रसाद (पिता स्व महादेव हलुवाई) और वीणा देवी (पति स्व नंद कुमार प्रसाद उर्फ बाजो) ने सदर अंचल के डुड़ंगी कला ग्राम स्थित अपनी 1.78 एकड़ जमीन (खाता सं 29, प्लॉट सं 335/429) बेबी देवी के हाथों चार मई 2007 को बेची थी. क्रेता ने सात मई 2012 को दाखिल खारिज का आवेदन अंचल कार्यालय को दिया.
तत्कालीन अंचलाधिकारी ने 14 मई 2012 तक जांच प्रतिवेदन की मांग की. तत्कालीन राजस्व कर्मचारी ने 15 मई को जांच प्रतिवेदन समर्पित किया. 31 मई 2012 को दाखिल खारिज आवेदन स्वीकृत कर लिया गया. महज एक सप्ताह में जांच की गयी उक्त भूमि की जो रिपोर्ट सौंपी गयी, वह चौंकानेवाली है. विक्रेता ने खाता 29 के प्लॉट 335/439 की बिक्री की थी, पर क्रेता ने उसी खाते के प्लॉट 343/ए का दाखिल खारिज करा कर डिमांड अपने नाम खुलवा लिया.
मालूम हो कि जमीन बेचनेवाले की उसी खाते में अन्य दो एकड़ जमीन थी, जो सड़क किनारे थी और बेची गयी जमीन सड़क से दूर थी. क्रेता ने चालाकी से डीड में प्लॉट बदल कर सड़क किनारेवाली महंगी जमीन अपने नाम करा लिया और काबिज भी हो गया. विक्रेता को इस फरजीवाड़े का तब पता चला, जब वह लगान रसीद कटाने अंचल कार्यालय पहुंचा. बताया गया कि उसकी दो एकड़ में 1.78 एकड़ भूमि बेबी देवी के नाम दाखिल खारिज (वाद सं 07/2012-13) के द्वारा हो चुकी है. मालूम हो कि अंचल कार्यालय में भूमि दलालों का एक बड़ा नेटवर्क बड़ी राशि लेकर इस तरह का काम अंचल कर्मियों से कराता है.
मामला गंभीर होगी प्राथमिकी
बगैर बिक्री के म्यूटेशन किसी अन्य के नाम हो गया है, तो यह गंभीर मामला है. इस कुकृत्य में शामिल सभी अंचल कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई की जायेगी.
बालमुकुंद झा उपायुक्त, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें