Advertisement
प्रॉपर ड्रेस में रहें कर्मी : डीजे
एसएमएस सेवा शुरू करने का भी निर्देश शेखपुरा : जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने न्यायालयकर्मियों को विहित ड्रेस में रहने का आदेश दिया है. खास कर न्यायालय में कार्यरत आदेशपाल को लाल पट्टा के साथ ड्रेस में रहने को कहा गया है. जिला जज ने इसके अलावा यहां न्यायालय में शीघ्र एसएमएस सेवा शुरू […]
एसएमएस सेवा शुरू करने का भी निर्देश
शेखपुरा : जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने न्यायालयकर्मियों को विहित ड्रेस में रहने का आदेश दिया है. खास कर न्यायालय में कार्यरत आदेशपाल को लाल पट्टा के साथ ड्रेस में रहने को कहा गया है. जिला जज ने इसके अलावा यहां न्यायालय में शीघ्र एसएमएस सेवा शुरू करने का भी निर्देश दिया है.
एसएमएस के माध्यम से मुकदमा लड़ने वालों को मुकदमे की अगली तारीख प्रदान की जानी है. जिला जज बुधवार को यहां जिला न्यायालय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महासचिव विपिन कुमार,लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा,अधिवक्ता लैला बेगम सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे.
निगरानी समिति की बैठक में मुकदमा लड़ने आने वाले लोगों को बैठने की व्यवस्था शीघ्र करने को कहा गया है तथा पक्षकारों के लिए लीगल एंड सेवा भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिला जज ने एक दूसरी बैठक में न्यायिक अधिकारियों को पुराने कार्यो के निष्पादन में तेजी लाने को कहा है. न्यायालय में सत्र न्यायाधीश के यहां भेजे जाने वाले मुकदमे शीघ्र कमिटमेंट कर भेजने को कहा है. जिला जज ने न्यायालय में लंबित ऐसे मुकदमों की सूची भी मांगी है.
साथ ही, जिले के कोरमा तथा मेहुस थाना क्षेत्र के मामले के संज्ञान के लिए तैनात न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट लंबे समय से खाली रहने के कारण उसे दूसरे कोर्ट में भेजे जाने का निर्णय लिया गया. निगरानी समिति के अलावा न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला जज ने न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement