Advertisement
समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में हुई जिला बीस सूत्री की बैठक
जनहित के सवालों पर सदस्यों ने की जोरदार बहस तीन घंटे की बैठक में दर्जनों योजनाओं की हुई समीक्षा बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बुधवार को जिला बीस सूत्री एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन […]
जनहित के सवालों पर सदस्यों ने की जोरदार बहस
तीन घंटे की बैठक में दर्जनों योजनाओं की हुई समीक्षा
बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बुधवार को जिला बीस सूत्री एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की.
लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में जनहित की दर्जनों योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये.इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दो टूक कह दिया कि अगर जनता की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण नहीं हुआ और किसी प्रकार की चूक अगर इसमें की गयी तो सरकार वैसे पदाधिकारी पर कार्रवाई करने से किसी भी कीमत में नहीं चूकेगी. हालांकि बेगूसराय जिले में सरकार के द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के प्रति प्रभारी मंत्री बहुत हद तक संतुष्ट दिखे.
बिजली के मुद्दे पर हुई जोरदार बहस
बिजली के सवाल पर बैठक में कई सदस्यों ने जोरदार चर्चा की. इस पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि बेगूसराय को आवश्यकता के अनुसार 45 और बरौनी को 35 मेगावाट बिजली चाहिए, जिस अनुसार बिजली की उपलब्धता बेगूसराय को हो पाती है. उस अनुसार बेगूसराय एवं बरौनी क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है. इस मौके पर मंत्री ने भी स्पष्ट किया कि बिजली में सिर्फ बेगूसराय ही नहीं पूरे बिहार में सुधार हो रहा है. आनेवाले समय में इसमें और सुधार किया जायेगा.
इस मौके पर मंत्री को जब पता चला कि विधायक व सांसद निधि से अनुशंसित ट्रांसफॉर्मर समय पर नहीं लग पाता है, तो वे आक्रोशित हो उठे. उन्होंने बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, बरौनी व बेगूसराय को पूरी तत्परता के साथ विधायक व सांसद निधि के द्वारा अनुशंसित ट्रांसफॉर्मर को समय पर बदलने एवं लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने इस मौके पर स्पष्ट रू प से कार्यपालक अभियंता को कहा कि सांसद व विधायक निधि से जितने भी अनुशंसित ट्रांसफॉर्मर का काम शेष बचा हुआ है.
उसकी सूची एक सप्ताह के अंदर जिला पदाधिकारी को समर्पित कर दें, ताकि जिला पदाधिकारी ऊर्जा विभाग के सचिव को इसकी जानकारी दे सकेंगे.
विधायकों व सदस्यों ने कई सवालों को रखा
जिला बीस सूत्री की बैठक में उपस्थित विभिन्न क्षेत्र के विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक अथवा पुनर्गठन की सूचना विधायक को भी मिलनी चाहिए. वहीं मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि मटिहानी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों का पेंडिंग आवेदन कई वर्षो से लंबित है.
सदस्य चितरंजन प्रसाद सिंह ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सरकार के द्वारा भूमि को सिंचित और असिंचित वर्गो में बांटना व्यावहारिक नहीं है. किसान यदि सरकारी नलकूप की गड़बड़ियों के कारण सिंचाई न करके अपने ही स्तर से भूमि को सिंचित करके खेती करते हैं, तो वो भूमि असिंचित कैसे हो जाती है. इस तरह के वर्गीकरण के आधार पर मुआवजे की राशि बांटना उचित नहीं है.
तेघड़ा के विधायक ललन कुंवर ने जनहित के कई मुद्दों को उठाते हुए कहा कि विधायक योजना का कार्य समय पर निष्पादित नहीं हो पाता है. वहीं जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने जनहित के मामलों को उठाते हुए समय पर योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में सकारात्मक पहल करवाने की मांग विभागीय मंत्री से की.
फसल क्षति पूर्ति को लेकर भी हुई जोरदार चर्चा
जिला बीस सूत्री की बैठक में जिले में किसानों के फसल क्षतिपूर्ति, आपदा के तहत भूकंप व तूफान से हुई क्षति पर जोरदार चर्चा की गयी. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति का आकलन कराया जा रहा है. अब तक 47 प्रतिशत क्षति का आकलन सामने आया है. जांच कर पूरी सूची विभाग को सौंप दी जायेगी.
जलापूर्ति योजना पर हुई चर्चा
बीस सूत्री की बैठक में जलापूर्ति योजना की समीक्षा की गयी. कई सदस्यों ने इसको लेकर सवाल उठाया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जिले में 197 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत हुई है. इसके तहत मटिहानी की 14 पंचायतों एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंड की कई पंचायतों में कार्य कराये जायेंगे.
इन योजनाओं पर हुई जोरदार बहस
बीस सूत्री की बैठक में गरीबी हटाओ, जनशक्ति, किसान मित्र, खाद्य सुरक्षा, इंदिरा आवास, बाल एवं महिला कल्याण, पिछड़ा क्षेत्र विकास, स्वास्थ्य, कल्याण,पर्यावरण, इ-शासन, मनरेगा, पाइप जलापूर्ति योजना समेत अन्य कई योजनाओं के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने समय सीमा के अंदर एवं गुणवत्ता के साथ इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का टास्क विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को दिया.
इस बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावे मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह,चेरियाबरियारपुर विधायक मंजु वर्मा, साहेबपुरकमाल विधायक श्रीनारायण यादव, तेघड़ा विधायक ललन कुंवर, बखरी विधायक रामानंद राम, बछवाड़ा विधायक अवधेश राय, जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी, विधान पार्षद रूदल राय, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, बीस सूत्री के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार शर्मा, अस्मतुल्ला बुखारी, गुंजन कुमार, मुकेश जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि, उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement