– उद्यान प्रमंडल कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात थे मृतक विजय सिंह – अलकापुरी बाइपस रोड पर हुई दुर्घटना, घायल महिला को पीएमसीएच में भरती कराया गया संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी बाइपास रोड पर बुधवार की रात करीब नौ बजे इंडिगो कार ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक चालक विजय सिंह (55) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी शैल देवी (48) को गंभीर चोट आयी है. उन्हें इलाज के लिए तत्काल पीएमसीएच में भरती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं गर्दनीबाग पुलिस ने इंडिगो कार को कब्जे में ले लिया है. गर्दनीबाग के रोड नंबर 16 के ताहिर लेन में रहने वाले विजय कुमार हाइकोर्ट के पास उद्यान प्रमंडल कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात थे. बुधवार की रात वह अपनी पत्नी के शैल देवी के साथ मार्के ट से घर जा रहे थे. इस दौरान अलकापुरी बाइपास के पास तेज रफ्तार से आ रही इंडिगो कार संख्या बीआर-01-बीएक्स-0914 ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. इस दौरान विजय सिंह कार के पहिये के नीचे आ गये और उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि शैल देवी टक्कर लगने के बाद बगल में जा गिरी. उन्हें भी गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दिया. इस पर मौके पर पहुंची गर्दनीबाग पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. गाड़ी चितकोहरा के रहने वाले रवि कुमार की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घायल शैल देवी को पीएमसीएच ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
BREAKING NEWS
कार की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर
– उद्यान प्रमंडल कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात थे मृतक विजय सिंह – अलकापुरी बाइपस रोड पर हुई दुर्घटना, घायल महिला को पीएमसीएच में भरती कराया गया संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी बाइपास रोड पर बुधवार की रात करीब नौ बजे इंडिगो कार ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement