परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में बंटी मिठाईजमशेदपुर: बुधवार को परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में जश्न का माहौल रहा. व्यापारियों ने सरकार द्वारा बाजार समिति शुल्क समाप्त किये जाने पर खुशी का इजहार किया. व्यापारियों ने एक-दूसरे को लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया. राहगीरों के बीच भी लड्डू का वितरण किया गया. सिंगबाजा व डंडा बाजा पर व्यापारी खूब नाचे-झूमे व अबीर-गुलाल लगाया. विदित हो कि विगत दिनों मंत्री ने व्यापारियों द्वारा दी जा रही बाजार शुल्क को समाप्त करने की घोषणा की थी. व्यापारी प्रतिनिधि दीपक भालोटिया ने बताया कि सरकार के इस फैसले से व्यापारी को काफी फायदा हुआ है. वे अब उन्मुक्त वातावरण में व्यापार करेंगे. इसका लाभ व्यापारी समेत आम आदमी व किसानों को भी होगा. इससे पूर्व व्यापारियों ने मंडी प्रांगण स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस अवसर पर श्री भालोटिया के अलावा जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, राजकुमार सिंह समेत काफी संख्या में व्यापारी शामिल हुए.
Advertisement
बाजार शुल्क समाप्त होने पर व्यापारियों ने मनाया जश्न ( फोटो बाजार समिति नाम से)
परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में बंटी मिठाईजमशेदपुर: बुधवार को परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति में जश्न का माहौल रहा. व्यापारियों ने सरकार द्वारा बाजार समिति शुल्क समाप्त किये जाने पर खुशी का इजहार किया. व्यापारियों ने एक-दूसरे को लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया. राहगीरों के बीच भी लड्डू का वितरण किया गया. सिंगबाजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement