तीन दिनों तक होगा इसका परिचालन दरभंगा. नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद में रेल प्रशासन सकारात्मक भूमिका निभा रहा है. पीडि़तों की मदद के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रक्सौल स्टेशन पर गत दो दिनों से कैम्प कर रही है, वहीं भूकंप पीडि़तों की आवश्यकताओं को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने रक्सौल से हावड़ा के मध्य विशेष ट्रेन दी है. इसका परिचालन बुधवार की देर रात से शुरु हो रहा है. जानकारी के अनुसार 29, 30 व एक मई को रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है.गाड़ी संख्या 05534 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन तीनों तिथियों को रक्सौल से रात 11 बजे खुलेगी. रक्सौल से हावड़ा के बीच यह स्पेशल ट्रेन आदापुर, छोड़ादानो, घोड़ासाहन, कुंडवा चैनपुर, बैरगनिया, धांग, रीगा, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, दुर्गापुर, आसनसोल एवं बर्धमान स्टेशन पर रूकेगी. इसमें साधारण श्रेणी के 16 तथ एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 13022 मिथिला एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का तथा गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया है.
नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन
तीन दिनों तक होगा इसका परिचालन दरभंगा. नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद में रेल प्रशासन सकारात्मक भूमिका निभा रहा है. पीडि़तों की मदद के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रक्सौल स्टेशन पर गत दो दिनों से कैम्प कर रही है, वहीं भूकंप पीडि़तों की आवश्यकताओं को देखते हुए पूर्व मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement