34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठमांडू की खाक छान कर लौटे, नहीं मिला पुत्र

फोटो नंबर- 41 सीतामढ़ी से पहुंची राहत सामग्री की गाड़ी व मौजूद अधिकारी बैरगनिया : प्रखंड के नंदवारा गांव के मोतीलाल साह व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की आंसू रूक नहीं रही है. हर सदस्य खाना-पीना छोड़ चुके हैं. उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. दरअसल, श्री साह का पुत्र अमरेंद्र कुमार […]

फोटो नंबर- 41 सीतामढ़ी से पहुंची राहत सामग्री की गाड़ी व मौजूद अधिकारी बैरगनिया : प्रखंड के नंदवारा गांव के मोतीलाल साह व उनके परिवार के अन्य सदस्यों की आंसू रूक नहीं रही है. हर सदस्य खाना-पीना छोड़ चुके हैं. उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है. दरअसल, श्री साह का पुत्र अमरेंद्र कुमार काठमांडू में लापता है. वे अपने पुत्र को ढ़ूंढ़ने के लिए काठमांडू के सड़कों व गलियों की खाक छान कर लौट आये हैं, पुत्र नहीं मिला है. बताया गया है कि अमरेंद्र वहां फल बेचता था. पत्नी व बच्चे भी साथ रहते थे. भूकंप के दिन से हीं उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पत्नी व बच्चे का भी कोई पता नहीं चला है. — जगन्नाथ से संपर्क भंग नगर पंचायत के सिंदुरिया मोहल्ला के 40 वर्षीय जगन्नाथ महतो काठमांडू में सत्तू का कारोबार करते थे. भूकंप के दिन से हीं परिवार वालों का श्री महतो से संपर्क भंग है. कोई सूचना नहीं मिलने से परिवार के हर सदस्य चिंतित व परेशान हैं. — राहत का गाड़ी पहुंचा भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए जिला प्रशासन के स्तर से सीतामढ़ी से तीन पिकअप भान राहत सामग्री भेजी गयी है. तीनों भान की सामग्री को बीडीओ आशुतोष आनंद व थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने नेपाल के रौतहट डीएम मदन भुजेल के हवाले कर दिया. बताया गया है कि डीएम श्री भुजेल जिस जगह यह राहत सामग्री भेजना चाहेंगे, भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें