18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में दोस्तों से मिले तो बढ़ा आत्म विश्वास….भूकंप जोड़…

फोटो : दीपक बच्चों से बातचीत……संवाददाता,मुजफ्फरपुर भूकंप के बाद स्कूल खुली तो कुछ बच्चें भारी मन से स्कूल पहुंचे, तो कुछ बच्चें दोस्तों से मिले तो उनका आत्म विश्वास काफी मजबूत हुआ. कलमबाग रोड स्थित संत कोलंबस के कक्षा-9वीं के छात्र अनिकेत कुमार व कक्षा-10वीं के छात्र वकार अहमद ने बताया कि शनिवार को भूकंप […]

फोटो : दीपक बच्चों से बातचीत……संवाददाता,मुजफ्फरपुर भूकंप के बाद स्कूल खुली तो कुछ बच्चें भारी मन से स्कूल पहुंचे, तो कुछ बच्चें दोस्तों से मिले तो उनका आत्म विश्वास काफी मजबूत हुआ. कलमबाग रोड स्थित संत कोलंबस के कक्षा-9वीं के छात्र अनिकेत कुमार व कक्षा-10वीं के छात्र वकार अहमद ने बताया कि शनिवार को भूकंप आया तो वे लोग कुछ देर के लिए कुछ समझ नहीं पाये. शिक्षक कक्षा से अचानक बाहर निकलने की बात कहने लगे. सभी बच्चें परिसर में जमा हो गये. बाहर निकलने पर उन्होंने महसूस किया कि धरती हिल रही थी. यह दृश्य सभी के लिए काफी डरावना था. लेकिन बुधवार को दोनों स्कूल पहुंचे तो उनका मजबूत आत्म विश्वास झलक रहा था. इसी विद्यालय की छात्रा श्वेता कुमारी व श्रेया राय ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वे काफी भयभीत थी. अभी भी मन में डर बना हुआ है. केंद्रीय विद्यालय की छात्रा शुभाषिता व श्रेया कुमारी बुधवार को स्कूल पहुंची तो उनके मन का डर काफी शांत हुआ. केंद्रीय विद्यालय के छात्र धुमन, नीतीश कुमार, शशांक व कुमार कौशल ने बताया कि स्कूल में जब सभी अपने दोस्तों से मिले तो, उनलोगों की हिम्मत और बढ़ी है. सभी छात्रों के मन का डर काफी कम हुआ है. छात्रों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से भूकंप के भय से उनका खेलना-कूदना भी बंद हो गया था. हालांकि कुछ बच्चें स्कूल पहुंच कर भी सहमे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें